खरगोन। प्रदेश के जिलों में कोरोना मरीजों का मिलना जारी है. वहीं मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. जहां खरगोन जिले में रविवार को कोरोना के 12 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 3300 के पार हो गई है. तो वहीं 18 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं.
जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3578 मरीज हैं. इनमें 3309 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक 52 मरीजों की मौत हुई है. वहीं जिले में 217 एक्टिव मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में 466 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिले में कुल 126 कंटेनमेंट एरिया घोषित हैं. अक्टूबर माह में कोरोना रिकवरी रेट 92.4 प्रतिशत है.
धार में मिले 12 कोरोना मरीज
धार जिले में 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं 14 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से जंग जीत ली है. जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 172 हो गई है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 2490 है, जिनमें से 2283 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले के 46 मरीजों का उपचार इंदौर की कोविड 19 सेंटर में चल रहा है. वहीं 52 मरीजों का उपचार होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. 74 मरीजों का इलाज धार के कोविड केयर सेंटरों में किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:- राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 20 लोगों की मौत
झाबुआ में मिले 36 कोरोना मरीज
झाबुआ में बीते तीन दिनों में 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इन सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1600 पार हो चुकी है. जिले के तीन कोविड केयर सेंटरों में 53 मरीजों का इलाज चल रहा है. करीब 100 मरीजों होम आइसोलेट हैं.