खरगोन। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, प्रदेश में बुधवार को 883 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1,79,951 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत भी हुई है. वहीं खरगोन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4000 पार कर 4007 पर पहुंच गई है. वहीं 3837 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से 3837 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसी बीच एक 62 वर्षीय पुरुष के इंदौर में उपचार के दौरान मौत हो गई है. जिसके बाद मरने वाले मरीजों की संख्या 68 हो गई है.
खरगोन जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ते-बढ़ते अब 4 हजार के पार पहुंच गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 10 मरीजों की पुष्टि की गई है. 4 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं. जबकि 62 वर्षीय पुरूष की इंदौर के एमटीएच अस्पताल में उपचार के दौरान 8 नवंबर को मौत हो गई थी. इन्हें एक नवंबर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. इनकी 3 नवंबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इन्हें 3 दिनों तक आईसीयू में रखा गया था.
जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 4,007 मरीज है, इनमें 3,837 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं अभी तक 68 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है. 102 मरीज स्थिर हैं. पिछले 24 घंटे में 296 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है और 564 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिले में कुल 73 कंटेनमेंट एरिया घोषित हैं.