खरगोन। 24 घंटे के अंदर जिले में 21 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं 38 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, लेकिन सबसे डरावनी बात ये है कि मृतकों की संख्या की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
![Corona infected](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-kgr-05-korona-maut-mp10047-sd_05012021185232_0501f_1609852952_117.jpg)
- कोरोना से मौत का सिलसिला जारी
खरगोन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा मंगलवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया, जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 21 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले हैं, और 38 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 75 साल के एक बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, कोरोना पॉजिटिव मरीज को 26 दिसंबर के दिन उपचार के लिए भर्ती किया गया था और वह 4 दिनों तक आईसीयू में ही भर्ती रहे और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
- जिले में अब तक 5,179 लोग कोरोना के शिकार
इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 5,179 मरीज हैं, इनमें 4,928 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, 96 मरीजों की मौत हो चुकी है, वहीं 155 मरीज स्थिर हैं. पिछले 24 घंटे में 435 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, वहीं 290 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिले में कुल 88 कंटेनमेंट एरिया है.