ETV Bharat / state

NTPC पावर प्लांट में यूपी के मजदूरों को छोड़ फरार हुआ ठेकेदार, अब मदद की आस में मजदूर - लॉकडाउन

खरगोन जिले के बेड़िया स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट पर यूपी से लाए गए ठेकेदार द्वारा छोड़कर फरार हो जाने से मजदूरों की मुसीबत बढ़ गई हैं. जिन्हें समाज सेवी संस्थाओं ने जल पान करवा कर उन्हें सनावद तक वाहन उपलब्ध करवाया.

Contractor absconding workers from UP at NTPC Pawara plant in Khargone
एनटीपीसी पावर प्लांट में यूपी के मजदूरों को छोड़ फरार हुआ ठेकेदार
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 5:34 PM IST

खरगोन। भारत के 21 दिन के लॉकडाउन से लोगों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. खरगोन जिले के बेड़िया स्थित एनटीपीसी पॉवर प्लान्ट में करीब एक हजार मजदूर काम करने आये हैं. कई मजदूरों के लिए खाने के लाले पड़ रहे हैं. 21 दिन के लॉकडाउन को देखते हुए ठेकेदार भी नौ दो ग्यारह हो गया. ये पीड़ा यूपी के बरेली से आये एक दर्जन मजदूरों ने बेड़िया थाने पर बताई.

मजदूर चंद्रपाल ने बताया कि हम सभी मजदूर एनटीपीसी प्लांट से 15 किलोमीटर पैदल चलकर बेड़िया आए हैं. अब हमें साधन नहीं मिलेगा तो यूपी तक पैदल जाएंगे. चन्द्रपाल ने बताया कि ठेकेदार लोकल का होने से हमें छोड़कर भाग गया. जिसके कारण हमारे पास खाने का संकट आ गया है. रविवार को सुबह 11 बजे एक दर्जन मजदूर बेड़िया थाने पर गुहार लगाने पहुंचे.

यहां एएसआई मोहशीन अली ने नायाब तहसीलदार सुखदेव डावर का नम्बर दिया गया. मजदूरों ने नायब तहसीलदार से बात कर सनावद आने को कहा. बेड़िया से सनावद जाने के लिए समाजसेवियों ने चाय पिलाकर वाहन की सुविधा करवा कर उन्हें सनावद पहुंचाया गया. हालांकि मजूदरों को नायब तहसीलदार ने मजदूरों को पास बनाकर देने को कहा है.

खरगोन। भारत के 21 दिन के लॉकडाउन से लोगों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. खरगोन जिले के बेड़िया स्थित एनटीपीसी पॉवर प्लान्ट में करीब एक हजार मजदूर काम करने आये हैं. कई मजदूरों के लिए खाने के लाले पड़ रहे हैं. 21 दिन के लॉकडाउन को देखते हुए ठेकेदार भी नौ दो ग्यारह हो गया. ये पीड़ा यूपी के बरेली से आये एक दर्जन मजदूरों ने बेड़िया थाने पर बताई.

मजदूर चंद्रपाल ने बताया कि हम सभी मजदूर एनटीपीसी प्लांट से 15 किलोमीटर पैदल चलकर बेड़िया आए हैं. अब हमें साधन नहीं मिलेगा तो यूपी तक पैदल जाएंगे. चन्द्रपाल ने बताया कि ठेकेदार लोकल का होने से हमें छोड़कर भाग गया. जिसके कारण हमारे पास खाने का संकट आ गया है. रविवार को सुबह 11 बजे एक दर्जन मजदूर बेड़िया थाने पर गुहार लगाने पहुंचे.

यहां एएसआई मोहशीन अली ने नायाब तहसीलदार सुखदेव डावर का नम्बर दिया गया. मजदूरों ने नायब तहसीलदार से बात कर सनावद आने को कहा. बेड़िया से सनावद जाने के लिए समाजसेवियों ने चाय पिलाकर वाहन की सुविधा करवा कर उन्हें सनावद पहुंचाया गया. हालांकि मजूदरों को नायब तहसीलदार ने मजदूरों को पास बनाकर देने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.