ETV Bharat / state

कांग्रेसियों ने कृषि कानूनों के विरोध में निकाली ट्रैक्टर रैली

शहर में कांग्रेस ने किसान सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान सैकड़ों किसानों ने ट्रैक्टर रैली भी निकाली. वहीं कलेक्टर को मांग पत्र भी सौंपा.

Tractor rally
ट्रैक्टर रैली
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 9:00 PM IST

खरगोन। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस ने एक किसान सम्मेलन कर सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ किसान रैली निकाली. जिला प्रशासन द्वारा रैली को रोकने के लिए बेरिकेट्स लगाए गए थे. जिससे कांग्रेसी नाराज हो गए और जिला प्रशासन के साथ झूमा झटकी कर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा.

किसान सम्मेलन गौरी धाम स्थित सुभिषि हॉस्पिटल परिसर में हुआ. जिसके बाद ट्रैक्टर रैली शुरू हुई. जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई कलेक्टोरेट पहुंची. जहां पर पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ के नेतृत्व में कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा गया.

सैकड़ों ट्रैक्टर और हजारों लोग हुए शामिल

किसान सम्मेलन के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिले भर से सैकड़ों ट्रैक्टर और हजारों लोग रैली में शामिल हुए. मांग पत्र सौंपने के बाद पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि जिस प्रकार देश और प्रदेश में हमारे अन्नदाताओं द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. इस दौरान कई किसानों की मौत हो चुकी है. लेकिन केंद्र की गूंगी बहरी सरकार ने मौन धारण कर रखा है. आज प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल लगाकर लोगों को रोकने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि मैं एक महिला पूर्व मंत्री हूं और मेरे साथ विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमा सोलंकी सहित अन्य महिलाओं के साथ झूमाझटकी की गई.

खरगोन। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस ने एक किसान सम्मेलन कर सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ किसान रैली निकाली. जिला प्रशासन द्वारा रैली को रोकने के लिए बेरिकेट्स लगाए गए थे. जिससे कांग्रेसी नाराज हो गए और जिला प्रशासन के साथ झूमा झटकी कर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा.

किसान सम्मेलन गौरी धाम स्थित सुभिषि हॉस्पिटल परिसर में हुआ. जिसके बाद ट्रैक्टर रैली शुरू हुई. जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई कलेक्टोरेट पहुंची. जहां पर पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ के नेतृत्व में कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा गया.

सैकड़ों ट्रैक्टर और हजारों लोग हुए शामिल

किसान सम्मेलन के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिले भर से सैकड़ों ट्रैक्टर और हजारों लोग रैली में शामिल हुए. मांग पत्र सौंपने के बाद पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि जिस प्रकार देश और प्रदेश में हमारे अन्नदाताओं द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. इस दौरान कई किसानों की मौत हो चुकी है. लेकिन केंद्र की गूंगी बहरी सरकार ने मौन धारण कर रखा है. आज प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल लगाकर लोगों को रोकने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि मैं एक महिला पूर्व मंत्री हूं और मेरे साथ विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमा सोलंकी सहित अन्य महिलाओं के साथ झूमाझटकी की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.