ETV Bharat / state

बिजली और महंगाई पर कांग्रेस का हल्ला बोल, विधायक ने दी सीएम शिवराज को खरगोन से चुनाव लड़ने की चुनौती

खरगोन में कांग्रेस ने बिजली व महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस विधायक ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार प्रदेश की जनता के हक की बिजली खुले बाजार में बेच रही है. इससे साबित होता है कि भाजपा सरकार की नीयत में खोट है. उन्होंने खरगोन में हुए दंगों पर भाजपा सरकार को घेरते हुए सीएम शिवराज को खरगोन से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. (Congress protest against electricity and inflation) (Khargone mla challenges cm shivraj)

Khargone MLA Ravi Joshi
खरगोन विधायक रवि जोशी
author img

By

Published : May 20, 2022, 9:07 AM IST

खरगोन। शहर में माहौल खराब कर यदि भाजपा यह सोचती है कि वह यहां कांग्रेस को कमजोर कर देगी, तो यह उसकी गलतफहमी है. विदेशी स्तर पर खरगोन को बदनाम कर शहर के विकास पर जो बदनुमा दाग लगाया गया है, जनता उसका मुंहतोड़ जवाब देगी. यह कहना है खरगोन विधायक रवि जोशी (Khargone MLA Ravi Joshi) का. उन्होंने दावा किया कि निमाड़ की दसों सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी. शिवराज चाहे तो खरगोन से चुनाव लड़ लें, हम उनको भी हराएंगे.

खरगोन विधायक रवि जोशी ने भाजपा पर साधा निशाना

शिवराज सरकार की नीयत में खोट: प्रदेश में बिजली कटौती व महंगाई को लेकर कांग्रेस ने सुभिषी परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर खरगोन विधायक रवि जोशी ने सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में वर्तमान में अघोषित रूप से बेतहाशा बिजली कटौती की जा रही है, जिससे किसान, व्यापारी और आम जनता बेहद परेशान है. उस पर भारी भरकम बिजली के बिलों ने आम आदमी का बजट गड़बड़ा दिया है. विधायक जोशी ने कहा कि बिजली आपूर्ति में सरकार की अक्षमता को मप्र सरकार के मंत्री भी स्वीकार कर चुके हैं और जनता निपटा देगी इस बात से डर रहे हैं. जहां एक और पूरे प्रदेश में बिजली कटौती से हाहाकार मचा है, वहीं सरकार प्रदेश की जनता के हक की बिजली खुले बाजार में बेच रही है. इससे साबित होता है कि भाजपा सरकार की नीयत में खोट है. जानबुझकर प्रदेश में कृत्रिम बिजली संकट पैदा कर रही है.

बेतहाशा बढ़ रही महंगाई से जनता त्रस्त: भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक रवि जोशी ने बिजली कटौती, जल संकट और प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. विधायक ने कहा कि देशभर में बढ़ती हुई महंगाई से आम जनता त्रस्त है. पेट्रोल, डीजल, खाद्य पदार्थ, गैस, दवाइयां जैसी दैनिक जरूरतों की चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं. खुदरा और थोक महंगाई की दरें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं. बढ़ती हुई महंगाई ने आम आदमी का बजट पूरे तरीके से गड़बड़ा दिया है.

भाजपा के खिलाफ बेरोजगारी, महंगाई, बिजली, महिला उत्पीड़न सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेगी. ​उसके बाद हम बूथ, पंचायत और वार्ड स्तर पर जाकर लोगों को बताएंगे भाजपा के राज्य में महंगाई चरम पर पहुंच गई है. बिजल के बिल अनाप—शनाप आ रहे हैं. हम जनता के बीच जाएंगे और जनता भी हमारे साथ सड़कों पर उतरने को तैयार है.

रवि जोशी, खरगोन विधायक

खरगोन से चुनाव लड़ें सीएम शिवराजः खरगोन में हुए दंगों पर पूरी भाजपा सरकार को घेरते हुए विधायक ने मंच से सीएम शिवराज को खरगोन से चुनाव लड़ने की चुनौती डे डाली. रवि जोशी ने कहा दंगा कराकर भाजपा चुनाव जीतना चाहती है. शिवराज सिंह में दम है, तो खरगोन से चुनाव लड़कर देख लें. हम शिवराज सिंह के खिलाफ भी चुनवा लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सोचते हैं कि दंगा कराकर रवि जोशी और यह कांग्रेस को हरा दो. इस गलतफहमी में मत रहना, कांग्रेस की सेना पूरी ताकत से लड़ने के लिए तैयार है.

धरना-प्रदर्शन में उत्साहित दिखे कार्यकर्ता: धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में खरगोन विधानसभा के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया. इस मौके पर अवधेश राजावत, दामू तावड़े, दिलीप राठौड़, अखिलेश यादव जैसे युवाओं ने पहली बार माइक हाथ में लेते हुए प्रदेश व देश की सरकारों की जनता के प्रति संवेदनहीनता को लेकर आड़े हाथ लिया. वहीं युवाओं के धुमिल होते सपनों को लेकर भी नाराजगी जताई.

(Congress protest against electricity and inflation) (Khargone mla challenges cm shivraj)

खरगोन। शहर में माहौल खराब कर यदि भाजपा यह सोचती है कि वह यहां कांग्रेस को कमजोर कर देगी, तो यह उसकी गलतफहमी है. विदेशी स्तर पर खरगोन को बदनाम कर शहर के विकास पर जो बदनुमा दाग लगाया गया है, जनता उसका मुंहतोड़ जवाब देगी. यह कहना है खरगोन विधायक रवि जोशी (Khargone MLA Ravi Joshi) का. उन्होंने दावा किया कि निमाड़ की दसों सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी. शिवराज चाहे तो खरगोन से चुनाव लड़ लें, हम उनको भी हराएंगे.

खरगोन विधायक रवि जोशी ने भाजपा पर साधा निशाना

शिवराज सरकार की नीयत में खोट: प्रदेश में बिजली कटौती व महंगाई को लेकर कांग्रेस ने सुभिषी परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर खरगोन विधायक रवि जोशी ने सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में वर्तमान में अघोषित रूप से बेतहाशा बिजली कटौती की जा रही है, जिससे किसान, व्यापारी और आम जनता बेहद परेशान है. उस पर भारी भरकम बिजली के बिलों ने आम आदमी का बजट गड़बड़ा दिया है. विधायक जोशी ने कहा कि बिजली आपूर्ति में सरकार की अक्षमता को मप्र सरकार के मंत्री भी स्वीकार कर चुके हैं और जनता निपटा देगी इस बात से डर रहे हैं. जहां एक और पूरे प्रदेश में बिजली कटौती से हाहाकार मचा है, वहीं सरकार प्रदेश की जनता के हक की बिजली खुले बाजार में बेच रही है. इससे साबित होता है कि भाजपा सरकार की नीयत में खोट है. जानबुझकर प्रदेश में कृत्रिम बिजली संकट पैदा कर रही है.

बेतहाशा बढ़ रही महंगाई से जनता त्रस्त: भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक रवि जोशी ने बिजली कटौती, जल संकट और प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. विधायक ने कहा कि देशभर में बढ़ती हुई महंगाई से आम जनता त्रस्त है. पेट्रोल, डीजल, खाद्य पदार्थ, गैस, दवाइयां जैसी दैनिक जरूरतों की चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं. खुदरा और थोक महंगाई की दरें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं. बढ़ती हुई महंगाई ने आम आदमी का बजट पूरे तरीके से गड़बड़ा दिया है.

भाजपा के खिलाफ बेरोजगारी, महंगाई, बिजली, महिला उत्पीड़न सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेगी. ​उसके बाद हम बूथ, पंचायत और वार्ड स्तर पर जाकर लोगों को बताएंगे भाजपा के राज्य में महंगाई चरम पर पहुंच गई है. बिजल के बिल अनाप—शनाप आ रहे हैं. हम जनता के बीच जाएंगे और जनता भी हमारे साथ सड़कों पर उतरने को तैयार है.

रवि जोशी, खरगोन विधायक

खरगोन से चुनाव लड़ें सीएम शिवराजः खरगोन में हुए दंगों पर पूरी भाजपा सरकार को घेरते हुए विधायक ने मंच से सीएम शिवराज को खरगोन से चुनाव लड़ने की चुनौती डे डाली. रवि जोशी ने कहा दंगा कराकर भाजपा चुनाव जीतना चाहती है. शिवराज सिंह में दम है, तो खरगोन से चुनाव लड़कर देख लें. हम शिवराज सिंह के खिलाफ भी चुनवा लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सोचते हैं कि दंगा कराकर रवि जोशी और यह कांग्रेस को हरा दो. इस गलतफहमी में मत रहना, कांग्रेस की सेना पूरी ताकत से लड़ने के लिए तैयार है.

धरना-प्रदर्शन में उत्साहित दिखे कार्यकर्ता: धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में खरगोन विधानसभा के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया. इस मौके पर अवधेश राजावत, दामू तावड़े, दिलीप राठौड़, अखिलेश यादव जैसे युवाओं ने पहली बार माइक हाथ में लेते हुए प्रदेश व देश की सरकारों की जनता के प्रति संवेदनहीनता को लेकर आड़े हाथ लिया. वहीं युवाओं के धुमिल होते सपनों को लेकर भी नाराजगी जताई.

(Congress protest against electricity and inflation) (Khargone mla challenges cm shivraj)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.