खरगोन। क्रिसमस को लेकर चारों ओर हर्षोल्लास का वातावरण है. बाजारों में भी रौनक दिखाई दे रही है. इसी के चलते सनावद के खरगोन रोड स्थित चर्च को भी आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है. जहां रात 12 बजे केक काटकर प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया गया.
सनावद चर्च में ईसाई धर्म के लोगों ने विभिन्न प्रकार के धार्मिक और सामाजिक आयोजन भी किए. चर्च परिसर में आकर्षक झांकी सजाई गई. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ईसाई धर्म के साथ ही कई धर्मों के भी लोग मौजूद रहे.
पहली बार चर्च आई निशा ने बताया कि में चर्च में पहली बार आई हूं. यहां आकर अच्छा लगा. चर्च के फादर सेबेस्तान तन्नान ने बताया कि क्रिसमस पर हम प्रभु ईसा मसीह के जन्म का संदेश देते हैं. जो प्रेम, शांति, क्षमा का संदेश देता है. दुनिया के दो तिहाई लोग प्रभु ईसा मसीह को मानते हैं.