खरगोन। जिले के चर्चों में आकर्षक सजावट कर प्रार्थना सभा के साथ शाम से ही प्रभु यीशु के भक्त चर्च जमा होने लग गए हैं. इस दौरान क्रिसमस के अवसर पर प्रार्थना सभा की गई. वहीं प्रार्थना सभा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.
प्रभु यीशु के जन्म पर प्रकाश डालते हुए सेंट थॉमस चर्च के फादर एके डावर ने बताया कि प्रभु यीशु के जन्म पूर्व भविष्य वक्ताओं ने बता दिया था कि वो कुवांरी लड़की के गर्भ से जन्म लेंगे. वो बालक अंधकार में पड़े लोगों को प्रकाश देगा. वहीं जब प्रभु का जन्म हुआ परिवारों में प्यार बांटने के लिए आज उसी उत्सव को मनाया जा रहा है.
वहीं अकोला से आए फादर ने देश के लोगों को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि प्रभु यीशु शांति सद्भाव और उद्धार का संदेश लेकर आए थे. साथ ही मनुष्य रूप में जन्म लिया. क्रिसमस का संदेश है कि खुद सृष्टि करता ईश्वर ने मानव रूप में जन्म लिया है.