खरगोन। लॉकडाउन के बीच खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग पर बीती रात एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मकान में घुस गई. जिसमें एक महिला की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि हादसे मृतक महिला की आर्थिक हालत बहुत खराब थी. और उसके पास रहने का घर भी नहीं था.
इस हादसे के बाद खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग पर लोगों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया है. स्थानीय निवासी माधुरी का कहना है कि बीती रात को एक चार पहिया वाहन सड़क किनारे बने मकान में घस गया. और गरीब परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई है. और आरोपी खुलेआम घूम रहा हैं. जिसके चलते गरीब को न्याय की मांग की जा रही है.
पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप
इसके साथ ही मृतक के परिजन का कहना है कि बीती रात एक पुलिस कर्मी और एक युवक चार पहिया वाहन शराब पीकर चला रहे थे. और चालक भी नशे में था, जिसके चलते ये हादसा हुआ है. परिजन की मांग है कि गरीब परिवार को मकान मिले और आरोपियों को सख्त सजा दी जाए. हालांकि पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है, लेकिन अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है.