खरगोन। मंडलेश्वर के शाशकीय अस्पताल डॉक्टर की लापरवाही प्रसूता की जान पर बन आई. टांके लगाने में बरती गई लापरवाही की वजह से प्रसूता को धामनोद और इंदौर के महंगे अस्पतालों में इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. जिसकी शिकायत प्रसूता के परिजनों ने CMHO और कलेक्टर से की है. साथ ही क्षतिपूर्ति की भी मांग की है.
प्रसूता की मां उषा तंवर ने बताया कि मेरी बेटी का प्रसव मंडलेश्वर के शासकीय अस्पताल में हुआ था, जिसके टांके लगाने में लापरवाही बरती गई है, उसके बाद धामनोद अस्पताल में इलाज करवाया और अब इंदौर अस्पताल में इलाज करवाने को मजबूर हैं. वहीं प्रसूता के परिजनों ने CMHO कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय इलाज के लिए रुपयों की मांग की है.