खरगोन। लोकायुक्त इंदौर की टीम ने झिरन्या बीएमओ डॉ. दीपक जायसवाल को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. झिरन्या के आभापुरी में क्लीनिक चलाने के बदले आवेदक से 10 हजार रुपये रिश्वत की बीएमओ मांगी थी.
लोकायुक्त इंदौर की कार्रवाई : चैनपुर थाने में भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत लोकायुक्त इंदौर ने कार्रवाई की है. खरगोन जिले के झिरन्या में छापा मारा गया. अभी टीम जांच कर रही है. इस बारे में लोकायुक्त ने फिलहाल विस्तृत जानकारी लेने के लिए कुछ वक्त मांगा है.
रिश्वत की पहली किस्त 4 हजार रुपये : बता दें कि दीपक जायसवाल ने आभापूरी निवासी अंकित बिरला से क्लिनिक चलाने के एवज मे दस हजार रुपए कि मांग की थी. इसकि प्रथम किस्त 4 हजार रुपए देते ही लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.