खरगोन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मण्डलेश्वर में रक्तदान शिविर किया, रक्तदान शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. इस अवसर पर 45 यूनिट रक्तदान किया गया.
वहीं इस मौके पर शिक्षावृत्ति के अंतर्गत शासकीय कन्याशाला और शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के पिछले साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम तीन स्थानों पर आए छात्र-छात्राओं को 1 लाख रु की एफडी दी गई .
इस मौके पर थाना प्रभारी ने अपने थाना स्टाफ के साथ रक्तदान किया. वहीं महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया. जन जागृति मंच के सदस्यों द्वारा भी रक्तदान में विशेष सहयोग किया गया.