खरगोन। जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने 'चौकीदार चोर है, चोरों का सिरमौर है' का नारा लगाया था. जिसके बाद बीजेपी के खरगोन-बड़वानी लोकसभा प्रभारी रणजीत डंडीर ने चुनाव आयोग को शिकायत की है और प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
प्रभारी मंत्री रणजीत डंडीर का कहना है कि कृषि मंत्री सचिन यादव, संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ की मौजूदगी में मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने 'चौकीदार चोर है, चोरों का सिरमौर है' का नारा लगाया था. साथ ही रणजीत डंडीर का कहना है कि सज्जन सिंह वर्मा ने धार्मिक भावनाएं भी भड़काईं. इस मामले में खरगोन चुनाव आयोग के पदाधिकारियों को पत्र लिखकर शिकायत की है. उन्होंने भोपाल चुनाव आयोग से भी शिकायत करने की बात कही है.
बता दें कि खरगोन में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. वहीं इंदौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी के ऐलान को लेकर भी उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला.