खरगोन/दमोह। बीजेपी का पूरे देश में सदस्यता अभियान जोर-शोर से चल रहा है. जिसके तहत खरगोन जिले में डेढ़ लाख सदस्यों का लक्ष्य रखा गया. इसकी शुरुआत करने के लिए मध्यप्रदेश की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस खरगोन पहुंची. उन्होंने नए सदस्यों को एक पौधा लगाकर उसे पल्लवित करने का संकल्प दिलाया है. दमोह में भी कई जगहों पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने इस अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के दौरान उन्होंने स्वयं फॉर्म भरकर लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई.
अर्चना चिटनिस ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत
खरगोन में पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस भाजपा कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा चरण शुक्ल के उद्देश्यों को याद करते हुए कहा कि जिस तरह हमारे विचारक रहे हैं, उनके विचारों को हमे आगे ले जाना है. पत्रकारों से चर्चा करते हुए अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम जल बना नहीं सकते, लेकिन उसे संरक्षित कर सकते हैं. संरक्षित करने के लिए पौधरोपण जरूरी है. हमारे संस्कारों में पौधे को एक राजा के रूप में मान्यता दी गई है. जब तक ये मान्यता है, तब तक धरती पर मानव जीवन संरक्षित है. उन्होंने कहा कि इस साल जितने सदस्य बनेंगे, उतने पौधे लगाएंगे और उसे पल्लवित करेंगे.
प्रहलाद पटेल ने दमोह में शुरु किया अभियान
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल एक दिन के प्रवास पर दमोह पहुंचे. उन्होंने दमोह में भारतीय जनता पार्टी संगठन के सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत मिस्ड कॉल और सदस्यता फॉर्म दोनों माध्यमों से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनाए जा रहे हैं. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा की सदस्यता के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं. प्रहलाद पटेल द्वारा बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के दौरान अनेक स्थानों पर कार्यक्रमों को आयोजित किया गया.