खरगोन। साल 2016-17 में प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए मध्यप्रदेश शासन ने यांत्रिकी सेवा के जरिए प्रदेश के कई गांवों में स्टेडियम की सौगात थी. खरगोन जिले के ग्रामीण इलाकों में भी सरकार द्वारा खिलाड़ियों की प्रतिभा को उभारने के लिए स्टेडियम बनाए गए थे, लेकिन वहीं स्टेडियम आज बदहाल हो चुके हैं. कभी खिलाड़ियों से गुलजार दिखने वाले स्टेडियम आज खंडहर में तब्दील हो चुके हैं.
देख रेख के अभाव में बने खंडहर
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले खिलाड़ियों की प्रतिभा उभारने के लिए साल 2016-17 में ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार ने स्टेडियम बनाए थे, जिसमें से एक है भगवानपुरा विकासखंड के धुलकोट स्टेडियम. यह स्टेडियम आज लावारिस हालत में है. यही नहीं अब इस स्टेडियम में असमाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है.
ये भी पढ़ें- फंड रिलीज होने के बावजूद नहीं बन पाया सिंथेटिक ट्रैक, बारिश में प्रभावित हो रही खिलाड़ियों की प्रैक्टिस
ग्रामीण विजय पाटिल ने बताया कि साल 2016-17 में यह स्टेडियम बना था. रखरखाव के आभाव में यह स्टेडियम खंडहर हो गया है. यहां से लोग दरवाजे-खिड़कियां चोरी कर रहे हैं. कमरों में गंदगी का अंबार लगा है. वहीं स्टेडियम का कार्य आज भी अधूरा है.