ETV Bharat / state

अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार

खरगोन के सतीपुरा गांव में पुलिस ने अवैध हथियार बनने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 40 से ज्यादा अवैध पिस्टल कट्टे बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. ताकि अवैध हथियार खरीदने वालो तक पुलिस पहुंच सके.

Bhagwan Pura Police Station
भगवान पुरा थाना पुलिस
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 8:49 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 10:46 PM IST

खरगोन। जिले के भगवान पुरा थाना क्षेत्र में आने वाले सतीपुरा गांव में पुलिस ने अवैध हथियार बनने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 40 से ज्यादा अवैध पिस्टल और कट्टे बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. ताकि अवैध हथियार खरीदने वालों तक पहुंचा जा सके.

अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

खरगोन एसपी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस के आलाधिकारियों को जिले में अवैध हथियार बनाने और उन्हें बेचने की शिकायत लगातार मिल रही थी, जिसके बाद आईजी और डीआईजी के निर्देश पर भीकन गांव एसडीओपी के नेतृत्व में टीम बनाकर सतीपुरा गांव में दबिश दी गई.

Police arrested accused
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

दबिश के दौरान 3 आरोपी मौके से पकड़े गए, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है, जो परिवहन का काम करता था. पूछताछ में आरोपियों ने जिन ठिकानों के बारे में जानकारी दी है, उन जगहों पर छापामार कार्रवाई की गई,. कार्रवाई के दौरान मौके से 36 देसी पिस्टल और 4 कट्टे के साथ पिस्टल बनाने का सामान जब्त तक किया गया है. बरामद किए गए सामान लगभग पांच लाख रुपए का बताया जा रहा है.

लॉकडाउन की वजह से नहीं बेच पाए अवैध हथियार

पुलिस ने मीठा राम उर्फ जनरल सिंह और जगत सिंह दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें तीसरा आरोपी नाबालिग है. पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के कारण आरोपी हथियारों को बेच नहीं पा रहे थे.

खरगोन। जिले के भगवान पुरा थाना क्षेत्र में आने वाले सतीपुरा गांव में पुलिस ने अवैध हथियार बनने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 40 से ज्यादा अवैध पिस्टल और कट्टे बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. ताकि अवैध हथियार खरीदने वालों तक पहुंचा जा सके.

अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

खरगोन एसपी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस के आलाधिकारियों को जिले में अवैध हथियार बनाने और उन्हें बेचने की शिकायत लगातार मिल रही थी, जिसके बाद आईजी और डीआईजी के निर्देश पर भीकन गांव एसडीओपी के नेतृत्व में टीम बनाकर सतीपुरा गांव में दबिश दी गई.

Police arrested accused
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

दबिश के दौरान 3 आरोपी मौके से पकड़े गए, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है, जो परिवहन का काम करता था. पूछताछ में आरोपियों ने जिन ठिकानों के बारे में जानकारी दी है, उन जगहों पर छापामार कार्रवाई की गई,. कार्रवाई के दौरान मौके से 36 देसी पिस्टल और 4 कट्टे के साथ पिस्टल बनाने का सामान जब्त तक किया गया है. बरामद किए गए सामान लगभग पांच लाख रुपए का बताया जा रहा है.

लॉकडाउन की वजह से नहीं बेच पाए अवैध हथियार

पुलिस ने मीठा राम उर्फ जनरल सिंह और जगत सिंह दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें तीसरा आरोपी नाबालिग है. पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के कारण आरोपी हथियारों को बेच नहीं पा रहे थे.

Last Updated : Jun 19, 2020, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.