खरगोन। केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक नौनिहालों को स्कूल तक पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, यहां तक की उन्हें स्कूल में दोपहर का भोजन, ड्रेस, किताबें और कॉपी तक मुफ्त में दी जाती हैं. संविधान में भी हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिला हुआ है, लेकिन इन सबके अलावा सबसे जरूरी बेहतर माहौल मुहैया कराना है, साथ ही स्कूलों की बदहाली पर ध्यान देना जरूरी है, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है. बारिश के चलते ज्यादातर स्कूल परिसर पानी-पानी हो गये हैं, जबकि कहीं कीचड़ मासूमों का रास्ता रोक रहे हैं.
जिला मुख्यालय पर स्थित उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में कई प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल संचालित होते हैं. इस परिसर में थोड़ी सी बारिश से ही मैदान में लबालब पानी भर जाता है. जिसके चलते बच्चों को कीचड़ भरे रास्तों से होकर गुजारना पड़ता है, जिससे यूनिफॉर्म गंदी और बैग भीग जाते हैं, जिसके चलते उन्हें स्कूल में डांट सहनी पड़ती है.