ETV Bharat / state

अप्राकृतिक रूप से पकाया गया पपीता अधिकारियों ने किया नष्ट - खरगोन में पपीता किया नष्ट

मध्य प्रदेश के खरगोन में खाद्य विभाग अधिकारियों ने कार्बाइड द्वारा पकाये जा रहे पपीते को नष्ट किया. नष्ट किए गए 500 किग्रा पपीता की कीमत चार हजार रुपये बताई गई है.

papaya destroyed
पपीता किया नष्ट
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 10:55 PM IST

खरगोन। मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत शहर में खाद्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को तिलक पथ स्थित बलवंत मार्केट में युसुफ और आयुब की फर्म पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी पहुंचे. खाद्य सुरक्षा अधिकारी एचएल अवास्या ने बताया कि यहां मौके पर उपस्थित युसुफ पिता छोटे खान ने स्वयं को फर्म का मालिक होना बताते हुए कहा कि कई वर्षों से फ्रूट (पपीता) का भंडारण एवं विक्रय का व्यवसाय कर रहा हूं.

500 किग्रा पपीता किया नष्ट
निरीक्षण करने पर गोदाम में अधिकारियों को लगभग पांच क्विंटल पपीता ढका मिला. विक्रेता से पूछने पर बताया कि कार्बाइड की पुड़िया से पपीता पकाया जाता है. कार्बाइड की पुष्टि के लिए विधिवत नमूना लिया गया एवं कार्बाइड से पकी हुई 500 किग्रा पपीता, जिसका बाजार मूल्य 4 हजार रुपये था. अधिकारियों ने सभी पपीता को विधिवत रूप से नष्ट किया.

यह भी पढ़ेंः 15 करोड़ निकली बर्खास्त IAS दंपति की संपत्ति: ED ने कसा शिकंजा

खाद्य अधिकारियों ने नमूना लेकर जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेज दिया है. जांच के उपरांत संबंधित विक्रेता के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, नियम 2011 एवं विनियम 2011 के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएस सोलंकी सहित पुलिस प्रशासन का अमला उपस्थित रहा.

खरगोन। मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत शहर में खाद्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को तिलक पथ स्थित बलवंत मार्केट में युसुफ और आयुब की फर्म पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी पहुंचे. खाद्य सुरक्षा अधिकारी एचएल अवास्या ने बताया कि यहां मौके पर उपस्थित युसुफ पिता छोटे खान ने स्वयं को फर्म का मालिक होना बताते हुए कहा कि कई वर्षों से फ्रूट (पपीता) का भंडारण एवं विक्रय का व्यवसाय कर रहा हूं.

500 किग्रा पपीता किया नष्ट
निरीक्षण करने पर गोदाम में अधिकारियों को लगभग पांच क्विंटल पपीता ढका मिला. विक्रेता से पूछने पर बताया कि कार्बाइड की पुड़िया से पपीता पकाया जाता है. कार्बाइड की पुष्टि के लिए विधिवत नमूना लिया गया एवं कार्बाइड से पकी हुई 500 किग्रा पपीता, जिसका बाजार मूल्य 4 हजार रुपये था. अधिकारियों ने सभी पपीता को विधिवत रूप से नष्ट किया.

यह भी पढ़ेंः 15 करोड़ निकली बर्खास्त IAS दंपति की संपत्ति: ED ने कसा शिकंजा

खाद्य अधिकारियों ने नमूना लेकर जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेज दिया है. जांच के उपरांत संबंधित विक्रेता के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, नियम 2011 एवं विनियम 2011 के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएस सोलंकी सहित पुलिस प्रशासन का अमला उपस्थित रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.