खरगोन(khargone)। टोक्यो में 23 जुलाई से शुरू हुए ओलिंपिक गेम्स (india in tokyo olympics) में निमाड़ का लाल ऐश्वर्य प्रताप सिंह शूटिंग (mp aishwarya in shooting competition at tokyo) प्रतियोगिता में 2 अगस्त को पहला और फाइनल मैच खेलेगा. इस मैच से निमाड़ सहित पूरे देश को बड़ी उम्मीदें हैं.
टोक्यो ओलिंपिक में निमाड़ का लाल
खरगोन जिले के झिरनिया विकासखंड के ग्राम रतनपुर के रहने वाले ऐश्वर्या प्रताप टोक्यो में 23 जुलाई से शुरू हुई ओलिंपिक खेल प्रतियोगिताओं में शूटिंग में प्रतिभागी बन कर भारत सहित प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. ऐश्वर्या से भारत और निमाड़ की जनता को गोल्ड मेडल लाने की उम्मीदें हैं.
Tokyo Olympics 2020, Day 2: मनिका और शरत को मिली करारी हार, मेडल का सपना टूटा
2 अगस्त को होगा फाइनल मैच
ऐश्वर्या के अंकल निति राज ने बताया कि ओलिंपिक खेलों में शूटिंग स्पर्धा में भाग ले रहे ऐश्वर्या का पहला और फाइनल मैच 2 अगस्त को होगा. 2 अगस्त को होने वाले इस मैच से परिवार सहित पूरे प्रदेश और देश की जनता को काफी उम्मीदें हैं.
गोल्ड मेडल लाने की उम्मीद
नितीराज ने बताया कि जिस प्रकार ऐश्वर्या का प्रदर्शन रहा है उसके हिसाब से देखें तो देश को गोल्ड मेडल दिलाने की क्षमता रखता है. ऐश्वर्या देश को अब तक कई अंतर्राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड सिल्वर और कांस्य पदक दिलवा चुका है.