खरगोन। दबिश देने गए आबकारी अधिकारी पर दो महिलाओं ने हमला कर दिया. अवैध शराब की सूचना पर आबकारी अधिकारी कार्रवाई करने पहुंचा थे, मौके पर पहुंचते ही कुछ महिलाओं ने उस पर डंडों से हमला कर दिया. मारपीट के दौरान आबकारी निरीक्षक की सर्विस रिवाल्वर भी महिलाओं ने छीन ली.
घटना महेश्वर के वार्ड नबंर आठ की बताई गई है. जहां दो महिलाओं ने आबकारी अधिकारी को न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि अधिकारी को सरेराह लाठियों से पीटा. महिलाएं आबकारी अधिकारी को पीटते हुए महेश्वर थाने ले गईं. जहां महिलाओं की टीईआई से भी कहासुनी हुई है.
शराब माफिया से सूत्र जुड़े होने की संभावना
उक्त मामला शराब माफियाओं से जुड़ा नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि 3 सितम्बर को की गई कार्रवाई के बाद शराब माफिया बदला लेने की फिराक में थे. जिसके बाद उन्होंने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया.
महेश्वर थाना प्रभारी हाकम सिंह पंवार ने बताया कि अनिता पति प्रह्लाद, कविता, कार्तिक, सावन, परशुराम, राजेन्द्र उर्फ सुपारी जायसवाल के खिलाफ कई धाराओ में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. आबकारी उपनिरीक्षक का मोबाइल एवं रिवाल्वर भी गायब है, जो कि मारपीट के दौरान महिलाओं ने छीन ली थी.