खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में शनिवार को एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं की समन्वय बैठक रखी गई, जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने आशा कार्यकर्ताओं को निम्न स्तर का बताते हुए टिप्पणी की थी, जिसके विरोध में आशा कार्यकर्ताओं ने CHMO कार्यालय पहुंचकर एक स्वास्थ्य कर्मचारी के विरोध में ज्ञापन सौंपा और माफी मांगने की मांग की. माफी नही मांगने के पर हड़ताल करने की चेतावनी भी दी है.
वहीं CHMO रजनी डावर ने बताया कि शनिवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक रखी गई थी, जिसमें काम पूरा नहीं करने पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को डांटा गया था, जिस पर वह नाराज होकर चले गए थे. उनका कहना था कि उन्हें निम्न स्तर के कर्मचारियों के सामने डांटा गया है, इसी के विरोध में आशा कार्यकर्ताओं ने माफी मांगने की मांग की है. बहरहाल आशा कार्यकर्ताओं के गुस्से को देखते हुए एक बात तो स्पष्ट है कि स्वास्थ्य कर्मचारी को माफी मांगना पड़ेगा.