खरगोन। जिले की भीकनगांव पुलिस ने सिगनूर गांव के अवैध पिस्टल बनाकर बेचने वाले फरार आरोपी चट्टान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपी की कई मामलों में तलाश थी. मुखबिर की सूचना पर चट्टान सिंह को उसके घर से ही गिरफ्तार किया है.
बीते 6 मई को हरदा के पुलिस आरक्षक रोहित यादव को 6 पिस्टल, 3 देशी कट्टे, 6 राउंड के साथ भीकनगांव पुलिस ने बमनाला में पकड़ा था. आरोपी रोहित यादव ने पूछताछ में बताया था कि उक्त हथियार उसने चट्टान सिंह से खरीदे हैं. जिसके बाद से ही पुलिस को आरोपी चट्टान सिंह की तलाश थी.
आरोपी चट्टान सिंह को भीकनगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.