ETV Bharat / state

नर्मदा पुल के पिलर के बाद मुख्य सड़क पर भी दिखा क्रेक - एमपीआरडीसी प्रबंधक वर्षा अवस्थी

बड़वाह में पुल के पिलर के बाद सड़क पर भी क्रेक दिखा है, जिसका बारीकी से निरीक्षण करने के बाद मरम्मत किया जाएगा, इसके बाद ही आवागमन शुरू होगा.

Officials noticed cracks after removing concrete from main road
मुख्य सड़क से कांक्रीट हटने के बाद अधिकारियों को दिखा क्रेक
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 6:49 AM IST

खरगोन। जिले के बड़वाह में लगातार 60 घंटों तक बाढ़ झेलते नर्मदा नदी पर बने पुल के पिलर के बाद अधिकारियों को मुख्य सड़क पर भी क्रेक नजर आया है. मंगलवार को एनएचएआई डीजीएम आरआर डारे और एमपीआरडीसी की प्रबंधक वर्षा अवस्थी ने करीब 45 मिनट से भी ज्यादा समय तक पुल का बारीकी से निरिक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुल से डामर हटाने के काम का जायजा लिया, साथ ही कई स्थानों पर डामर हटाने के बाद नजर आई कांक्रीट सर्फेस का निरिक्षण भी किया.

NHAI DGM and MPRDC manager inspected
MPRDC प्रबंधक ने किया निरीक्षण

अधिकारियों का कहना है कि पुल के मध्य में डामर उखड़ने के बाद क्रेक नजर आया है, कुछ क्रेक गहराई तक नजर आए हैं, लेकिन ये कितने गहरे हैं, यह वरिष्ठ अधिकारियों के निरीक्षण के बाद पता चल पाएगा, साथ ही इसका कंडिशनल सर्वे भी किया जाएगा.

पुल पर सड़क निर्माण के लिए एमपीआरडीसी ने एस्टीमेट तैयार किया है, लेकिन अवागमन शुरु होने में कम से कम 10 दिन का समय और लग सकता है. अधिकारियों ने बताया कि बीते 11 दिनों से मार्ग अवरुद्ध है, एनएचएआई एवं एमपीआरडीसी दोनों चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस पुल पर आवगमन शुरु हो, लेकिन वो किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. उनका कहना है कि जांच के बाद संतुष्ट रिपोर्ट प्राप्त होने पर ही पुल पर आवागमन प्रारम्भ करना ठीक रहेगा.

खरगोन। जिले के बड़वाह में लगातार 60 घंटों तक बाढ़ झेलते नर्मदा नदी पर बने पुल के पिलर के बाद अधिकारियों को मुख्य सड़क पर भी क्रेक नजर आया है. मंगलवार को एनएचएआई डीजीएम आरआर डारे और एमपीआरडीसी की प्रबंधक वर्षा अवस्थी ने करीब 45 मिनट से भी ज्यादा समय तक पुल का बारीकी से निरिक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुल से डामर हटाने के काम का जायजा लिया, साथ ही कई स्थानों पर डामर हटाने के बाद नजर आई कांक्रीट सर्फेस का निरिक्षण भी किया.

NHAI DGM and MPRDC manager inspected
MPRDC प्रबंधक ने किया निरीक्षण

अधिकारियों का कहना है कि पुल के मध्य में डामर उखड़ने के बाद क्रेक नजर आया है, कुछ क्रेक गहराई तक नजर आए हैं, लेकिन ये कितने गहरे हैं, यह वरिष्ठ अधिकारियों के निरीक्षण के बाद पता चल पाएगा, साथ ही इसका कंडिशनल सर्वे भी किया जाएगा.

पुल पर सड़क निर्माण के लिए एमपीआरडीसी ने एस्टीमेट तैयार किया है, लेकिन अवागमन शुरु होने में कम से कम 10 दिन का समय और लग सकता है. अधिकारियों ने बताया कि बीते 11 दिनों से मार्ग अवरुद्ध है, एनएचएआई एवं एमपीआरडीसी दोनों चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस पुल पर आवगमन शुरु हो, लेकिन वो किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. उनका कहना है कि जांच के बाद संतुष्ट रिपोर्ट प्राप्त होने पर ही पुल पर आवागमन प्रारम्भ करना ठीक रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.