ETV Bharat / state

गिट्टी खदान संचालक ने की फायरिंग, पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई

author img

By

Published : Jan 25, 2020, 1:51 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 3:03 PM IST

खरगोन। जिले के गोगावां थाना अंतर्गत सुरपाला के समीप एक राहगीर पर गिट्टी खदान संचालक ने गोली चला दी. जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है.

Action on ballast mine operator in case of firing
फायरिंग के मामले में गिट्टी खदान संचालक पर कार्रवाई

खरगोन। जिले के गोगावां थाना अंतर्गत सुरपाला के पास रास्ते से निकलने की बात पर गिट्टी संचालक राममाली ने राहगीर धर्मेंद्र भावसार पर फायरिंग कर दी, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है.

फायरिंग के मामले में गिट्टी खदान संचालक पर कार्रवाई

राहगीर धर्मेंद्र भावसार के मुताबिक वो रास्ते से निकल रहे थे, तभी गिट्टी संचालक राम माली ने उसे जाने से मना कर दिया. जहां भावसार ने कहा कि ये आम रास्ता है. वहीं राममाली अपशब्द बोलते हुए बाइक की चाबी निकाल कर प्लांट की ओर चला गया. थोड़ी देर बाद अज्जू भाई ने उन्हें फोन कर प्लांट पर बुलाया. जहां प्लांट से 12 मीटर की दूरी पर उसे राम और अज्जू मिले. जहां राम माली ने राहगीर धर्मेंद्र भावसार पर गोली चला दी. हालांकि अज्जू नामक व्यक्ति ने राम माली का हाथ मारा, जिससे गोली उन्हें नहीं लगी और उसकी जान बच गई.

इस मामले को लेकर एएसपी ने कहा कि खदान संचालक और धर्मेंद्र के बीच पुराना विवाद है, धर्मेंद्र के वहां से निकलने के दौरान रज्जु ने गोली चला दी. जिस पर गोगावां थाने में 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

खरगोन। जिले के गोगावां थाना अंतर्गत सुरपाला के पास रास्ते से निकलने की बात पर गिट्टी संचालक राममाली ने राहगीर धर्मेंद्र भावसार पर फायरिंग कर दी, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है.

फायरिंग के मामले में गिट्टी खदान संचालक पर कार्रवाई

राहगीर धर्मेंद्र भावसार के मुताबिक वो रास्ते से निकल रहे थे, तभी गिट्टी संचालक राम माली ने उसे जाने से मना कर दिया. जहां भावसार ने कहा कि ये आम रास्ता है. वहीं राममाली अपशब्द बोलते हुए बाइक की चाबी निकाल कर प्लांट की ओर चला गया. थोड़ी देर बाद अज्जू भाई ने उन्हें फोन कर प्लांट पर बुलाया. जहां प्लांट से 12 मीटर की दूरी पर उसे राम और अज्जू मिले. जहां राम माली ने राहगीर धर्मेंद्र भावसार पर गोली चला दी. हालांकि अज्जू नामक व्यक्ति ने राम माली का हाथ मारा, जिससे गोली उन्हें नहीं लगी और उसकी जान बच गई.

इस मामले को लेकर एएसपी ने कहा कि खदान संचालक और धर्मेंद्र के बीच पुराना विवाद है, धर्मेंद्र के वहां से निकलने के दौरान रज्जु ने गोली चला दी. जिस पर गोगावां थाने में 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Intro:खरगोन जिले के गोगावां थानांतर्गत सुरपाला के समीप एक राहगीर पर गिट्टी खदान संचालक ने गोली चला दी। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की। Body:
वीओ- खरगोन जिले के गोगावां थानांतर्गत सुरपाला में रास्ते से निकलने की बात पर गिट्टी संचालक और एक तुनकमिजाज व्यक्ति द्वारा फायरिंग कर बंदूक के साथ फ़ोटो खींचाने का मामला सामने आया है। राहगीर धर्मेंद्र भावसार ने बताया कि मैं यहां से निकल रहा था तो गिट्टी संचालक राम माली ने कहा कि यहां से मत निकला कर तो मैने कहा कि यह आम रास्ता है आपका खरीदा हुआ नही है। जिस पर बाइक की चाबी निकाल कर प्लांट की ओर चले गए । जिसके बाद अज्जू भाई को फोन लगाया। थोड़ी देर बाद अज्जू भाई का फोन आया और मुझे प्लांट पर बुलाया प्लांट से 12 मिटर की दूरी पर राम और अज्जू मिले। जिसपर राम माली ने गोली चला दी। अगर अज्जू ने हाथ नही मारा होता तो मैं वही ढेर हो गया होता।
बाइट धर्मेंद्र भावसार
मामले को लेकर एएसपी ने कहा कि सुरपाला के समीप गिट्टी खदान संचालक ओर धर्मेद्र के बीच पुराना विवाद है। धर्मेंद्र के वहां से निकलने के दौरान रज्जु ने गोली चला दी।उस पर गोगावां थाने में307 का प्रकरण दर्ज किया है।
बाइट शशिकांत कनकने एएसपीConclusion:प्रदेश की सरकार माफियाओ पर कार्रवाई कर रही है। वहीं दूसरी ओर खरगोन के गोगावां क्षेत्र की यह घटना कहीं न कहीं गंभीर घटना की ओर इंगित करता है।
Last Updated : Jan 25, 2020, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.