खरगोन। जिले में अवैध हथियार बनाने और बेचने का काम बरसों से चला आ रहा है, समय-समय पर पुलिस धरपकड़ की कार्रवाई करती है. इसी कड़ी में चैनपुर थाना पुलिस ने लाखा पुरा में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से दो देसी पिस्टल बरामद किया है. बीते कुछ दिनों से जिले में हथियारों के परिवहन, क्रय, विक्रय पर निगाह रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. अवैध हथियारों की सप्लाई और निर्माण के संबंध में सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में कार्रवाई की गई.
इसी दौरान 30 अगस्त को देहात भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति लखापुर फाटे पर खडा है. जिसके बाद थाना प्रभारी चैनपुर गैहलोद सेमलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और युवक को पकड़ा. पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सेवक सिंह उर्फ कालू उम्र 24 वर्ष निवासी सिगनुर बताया.
पुलिस ने जब व्यक्ति की तलाशी ली तो कमर में पीछे एक साइड देसी पिस्टल और कमर की दूसरी तरफ एक पिस्टल मिली, जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपए है. उक्त देसी पिस्टल के बारे में पूछने पर खुद देसी पिस्टल बनान बताया, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.