खरगोन। जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय पीजी कॉलेज में बीते दो दिनों पहले एनएसयूआई ने प्रवेश से वंचित रहें विद्यार्थियों के समर्थन में आंदोलन किया था, जिसके बाद आज एबीवीपी ने भी कॉलेज परिसर में नारेबाजी करते हुए विद्यार्थियों को प्रवेश देने की मांग की है.
एबीवीपी के सदस्यों का कहना है कि पीजी कॉलेज के 10 कमरों में ईवीएम रखकर जिला प्रशासन ने कब्जा कर रखा है, और कॉलेज में जगह न होने का बहाना देकर विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दे रहा है. एबीवीपी के कार्यकर्ता ने बताया कि ये जिले का प्रमुख महाविद्यालय है, और यहां 70 से 75 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थी प्रवेश से वंचित है. कॉलेज प्रशासन का मानना है कि जगह की कमी है, जबकि कॉलेज में 10 बड़े हाल है, जिसमें ईवीएम रखी है. कार्यक्रताओं ने प्रबंधन का तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है, अगर मांगें पूरी नहीं होती है तो तीन दिन बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा.
वहीं महाविद्यालय कि प्रभारी प्राचार्य शैल जोशी ने बताया कि महाविद्यालयों की सीटों में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा चुकी है. पूर्व में एनएसयूआई और आज एबीवीपी ने ज्ञापन सौंपा है, जो वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाएगा. साथ ही ईवीएम को लेकर कहा कि ईवीएम चुनाव के समय से रखे है, जिला प्रशासन से पत्राचार के माध्यम से ईवीएम को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए निवेदन किया गया है.