खरगोन। जिले के औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में चमेली फ्लोर मिल में एक मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिसके मुआवजे की मांग को लेकर मिल में ग्रामीणों ने हंगामा किया. ग्रामीणों का कंपनी पर आरोप है कि एम्पलाई या ठेकेदार कंपनी संतोष पूर्ण जवाब नहीं दे रही है.
खरगोन के औद्योगिक क्षेत्र निमरानी स्तिथ चमेली फ्लोर कम्पनी के एक मजदूर की मौत को लेकर मामला गरमाया है. मामला मृतक संतोष पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम खड़कवानी का का है. जिसकी कम्पनी से घर की ओर जाते दुर्घटना में मौत हो गई थी. शनिवार को मृतक के परिजन, मजदूर एवं ग्रामीणों के द्वारा चमेली देवी फ्लोर मिल में जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजनों की मांग है कि कंपनी के द्वारा उचित मुआवजा राशि दी जाए.
मामले में भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल कहना है कि कम्पनी मजदूर एवं मृतक के परिजनों को गुमराह कर रही और न तो बता रही है कि मृतक मजदूर कंपनी की ओर से था या ठेकेदार की ओर से. पटेल का कहना है कि मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. मजदूरों एवं महिलाओं से 12 घंटे काम लिया जाता है. मजदूरी भी 150 रु रोज के हिसाब से दी जाती है.
मामले की जानकारी मिलते ही खलटाका पुलिस चौकी प्रभारी और बलकवाड़ा थाना प्रभारी बलदेव सिंग मुजाल्दा ने मोर्चा संभाला. जब इस मामले में कम्पनी प्रबंधन से बात करना चाही तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.