खरगोन। जिले के बड़वाह में इंदौर इच्छापुर हाइवे पर मनिहार के पास 15 अगस्त को 128 कपास की गठानों से भरे ट्रक में आग लगा दी गयी थी. जिसके बाद मामले में 8 आरोपियों को बड़वाह पुलिस ने विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है.
सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी दिलीप सिंह कनेश ने बताया कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित कॉटन कम्पनी द्वारा 22 लाख रुपये की 128 कपास गठानें सीहोर जिले के मेहतवाड़ा में ट्रक से भेजी गई थी. लेकिन आरोपियों ने रास्ते में उक्त ट्रक से 128 गठानें निकालकर आरोपी सतीश ब्रोकर के माध्यम से खण्डवा के व्यापारी कमल को 14 लाख 65 रुपये में बेच दिया था और ट्रक में खराब रूई भरकर बीमा क्लेम पाने के उद्देश्य से ग्राम मनिहार के पास ट्रक में आग लगा दी थी.
कोर्ट ने आरोपियों की जमानत पर सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी दिलीप सिंह कनेश की कड़ी आपत्ति को संज्ञान में लेते हुए जमानत खारिज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया था कि दोहरी कमाई के लिये इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया था. बड़वाह पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा था.