खरगोन। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बड़गांव में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये सभी मरीज एक नाई द्वारा उपयोग किए जाने वाले कपड़े से संक्रमित हुए हैं. जिसने एक ही कपड़े से कई लोगों की हेयर कटिंग की थी. जिसके चलते सभी कोरोना संक्रमित हो गए, जबकि नाई की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.
प्रभारी सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा का कहना है कि ये संक्रमण नाई द्वारा ही हुआ है, ये कहा नहीं जा सकता क्योंकि उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद भी नाई की दुकान को सील कर गांव को क्वॉरेंटाइन कर मुख्य मार्गों पर बैरिकेट्स लगा दिए गए हैं.
इससे पहले एक युवक इंदौर से बड़गांव आया था, जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद जिला कोरोना वायरस का नया हॉटस्पाट बनता जा रहा है, बड़गांव के 9 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिससे जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 60 हो गई है, जबकि छह मरीजों की मौत हो चुकी है और सात संक्रमित ठीक हुए हैं.