ETV Bharat / state

खरगोन में कोरोना संक्रमित 51 मरीज फिर मिले, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग - Khargone Corona News

खरगोन में गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट में एक साथ 51 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद जिले में एक्टिव केस का आकड़ा 177 पहुंच गया है और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 741 हो गई है.

khargone
khargone
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 11:29 AM IST

खरगोन। बीती रात स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर जिले में एक साथ 51 मरीजों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टी की है. जिससे जिले में कुल संक्रमितों का आकड़ा 741 हो चुका है, वहीं 550 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और अबतक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 177 हो चुकी है.

सामने आए 51 सभी मरीज जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पाए गए हैं, स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट में पानवा खलघाट 30 वर्षीय युवक, मंडलेश्वर के 31 और 28 वर्षीय युवक, वार्ड 2 में 24 वर्षीय युवक, वार्ड 4 में 54 वर्षीय पुरुष और 16 वर्षीय युवक, श्रीनगर मंडलेश्वर में 48 वर्षीय पुरुष, सांगी मंडलेश्वर में 23 वर्षीय युवक, वार्ड नंबर नौ में 20 वर्षीय युवक, महेश्वर वार्ड नंबर 9 में 14 वर्षीय युवती, बिखरोन गांव महेश्वर में 60 वर्षीय पुरूष , 30 वर्षीय युवक महेश्वर, कृष्णापूरी से गांव में 25 वर्षीय युवक, वार्ड 31 गांधी नगर खरगोन की 20 वर्षीय युवती और 60 वर्षीय महिला और दो 40-40 वर्षीय पुरुष, 26 वर्षीय युवक वार्ड नंबर 21 ओरंगपुरा, 22 वर्षीय युवती मोतीपुरा खरगोन से, नागझिरी से 65 वर्षीय पुरुष , 52 वर्षीय पुरुष टोली मोहल्ला बड़गांव से, खरगोन के अन्य 5 ऐसे व्यक्ति भी संक्रमित है जिनका निवास पता रिपोर्ट में दर्ज नही है.

वहीं बलकवाड़ा कसरावद से 70 वर्षीय पुरूष, 32 और 25 वर्षीय युवक वार्ड 11 कसरावद से, 41 वर्षीय महिला और 42 वर्षीय पुरुष चिचलाय कसरावद से, 62 और 39 वर्षीय पुरुष बुंदेला गली सनावद से, 36 वर्षीय महिला बाहेती कॉलोनी सनावद, 55 वर्षीय महिला नवड़ा-टवड़ी कसरावद से, 50,70,28,47 वर्षीय पुरुष और 70 और 40 वर्षीय महिलाएं भगवानपुरा से, 35 वर्षीय महिला और 10 वर्षीय बालक आश्रम के पास बड़गांव से, 11 वर्षीय बालक और 33 वर्षीय महिला शाहपुरा गोगावां से, 60 वर्षीय महिला और 40 वर्षीय पुरूष नयापूरा गोगावा से पॉजिटिव पाए गए है साथ अन्य तीन लोगों की रिपोर्ट में भी पॉजिटिव आयी है. इसके अलावा 293 रिपोर्ट नेगेटिव भी प्राप्त हुई है.

खरगोन। बीती रात स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर जिले में एक साथ 51 मरीजों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टी की है. जिससे जिले में कुल संक्रमितों का आकड़ा 741 हो चुका है, वहीं 550 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और अबतक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 177 हो चुकी है.

सामने आए 51 सभी मरीज जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पाए गए हैं, स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट में पानवा खलघाट 30 वर्षीय युवक, मंडलेश्वर के 31 और 28 वर्षीय युवक, वार्ड 2 में 24 वर्षीय युवक, वार्ड 4 में 54 वर्षीय पुरुष और 16 वर्षीय युवक, श्रीनगर मंडलेश्वर में 48 वर्षीय पुरुष, सांगी मंडलेश्वर में 23 वर्षीय युवक, वार्ड नंबर नौ में 20 वर्षीय युवक, महेश्वर वार्ड नंबर 9 में 14 वर्षीय युवती, बिखरोन गांव महेश्वर में 60 वर्षीय पुरूष , 30 वर्षीय युवक महेश्वर, कृष्णापूरी से गांव में 25 वर्षीय युवक, वार्ड 31 गांधी नगर खरगोन की 20 वर्षीय युवती और 60 वर्षीय महिला और दो 40-40 वर्षीय पुरुष, 26 वर्षीय युवक वार्ड नंबर 21 ओरंगपुरा, 22 वर्षीय युवती मोतीपुरा खरगोन से, नागझिरी से 65 वर्षीय पुरुष , 52 वर्षीय पुरुष टोली मोहल्ला बड़गांव से, खरगोन के अन्य 5 ऐसे व्यक्ति भी संक्रमित है जिनका निवास पता रिपोर्ट में दर्ज नही है.

वहीं बलकवाड़ा कसरावद से 70 वर्षीय पुरूष, 32 और 25 वर्षीय युवक वार्ड 11 कसरावद से, 41 वर्षीय महिला और 42 वर्षीय पुरुष चिचलाय कसरावद से, 62 और 39 वर्षीय पुरुष बुंदेला गली सनावद से, 36 वर्षीय महिला बाहेती कॉलोनी सनावद, 55 वर्षीय महिला नवड़ा-टवड़ी कसरावद से, 50,70,28,47 वर्षीय पुरुष और 70 और 40 वर्षीय महिलाएं भगवानपुरा से, 35 वर्षीय महिला और 10 वर्षीय बालक आश्रम के पास बड़गांव से, 11 वर्षीय बालक और 33 वर्षीय महिला शाहपुरा गोगावां से, 60 वर्षीय महिला और 40 वर्षीय पुरूष नयापूरा गोगावा से पॉजिटिव पाए गए है साथ अन्य तीन लोगों की रिपोर्ट में भी पॉजिटिव आयी है. इसके अलावा 293 रिपोर्ट नेगेटिव भी प्राप्त हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.