ETV Bharat / state

खरगोन: महिला समेत 3 चंदन तस्कर गिरफ्तार - इन्दौर इच्छापुर रोड

खरगोन की बड़वाह पुलिस ने चंदन की अवैध तस्करी कर रहे 3 लोगों के गिरोह को पकड़ा है. इसके पास से 95 किले 300 ग्राम चंदन की लकड़ी बरामद हुई है. इसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई जा रही है.

khargone news, 3 sadalwood
महिला सहित 3 चंदन तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 8:16 PM IST

खरगोन। जिले की बड़वाह पुलिस ने चंदन की तस्करी कर रहे एक गिरोह को पकड़ा है. गिरफ्तार 3 लोगों में एक महिला भी शामिल है. इनके पास से 3 लाख रुपए कीमत की चंदन की लकड़ी बरामद हुई. ये लकड़ी ऑल्टो कार में ले जाई जा रही थी.

थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दबिश दी गई. इन्दौर से बुरहानपुर की ओर चंदन की अवैध लकड़ी भरकर एक ऑल्टो कार ले जाई जा रही थी. तत्काल पुलिस टीम एक्शन में आई. पुलिस टीम के उपनिरीक्षक रामआसरे यादव, आरक्षक विनोद गौड, जितेन्द्र जाट,गंभीर मीणा, विनोद यादव ने इन्दौर इच्छापुर रोड पर चेकिंग पाईंट लगाया.

  • 95 किलो 300 ग्राम चंदन, कीमत 3 लाख रुपए

चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा बताए अनुसार इंदौर की ओर से आ रही एक ऑल्टो कार को काटकूट फाटे पर रात करीब 8 बजे घेराबंदी कर पुलिस टीम ने पकड़ा. जिसमें आरोपी रईश और शहजाद जो पिपलोन खुर्द जिला आगर के निवासी हैं को पकड़ा. महिला शबाना पति शाबिर अली निवासी गुलाब बाग कालोनी, चंदन नगर, इन्दौर को भी गिरफ्तार किया. ऑल्टो में पीछे रखी अलग-अलग 6 थैलियों में 95 किलो 300 ग्राम कीमत की चंदन लकड़ी जब्त की. अल्टो कार जिसका नंबर MP16-C-9341 है को भी जब्त किया गया.

23 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

आरोपियों पर धारा 379 और भारतीय वन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों को 3 दिन की रिमांड पर लिया है.

खरगोन। जिले की बड़वाह पुलिस ने चंदन की तस्करी कर रहे एक गिरोह को पकड़ा है. गिरफ्तार 3 लोगों में एक महिला भी शामिल है. इनके पास से 3 लाख रुपए कीमत की चंदन की लकड़ी बरामद हुई. ये लकड़ी ऑल्टो कार में ले जाई जा रही थी.

थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दबिश दी गई. इन्दौर से बुरहानपुर की ओर चंदन की अवैध लकड़ी भरकर एक ऑल्टो कार ले जाई जा रही थी. तत्काल पुलिस टीम एक्शन में आई. पुलिस टीम के उपनिरीक्षक रामआसरे यादव, आरक्षक विनोद गौड, जितेन्द्र जाट,गंभीर मीणा, विनोद यादव ने इन्दौर इच्छापुर रोड पर चेकिंग पाईंट लगाया.

  • 95 किलो 300 ग्राम चंदन, कीमत 3 लाख रुपए

चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा बताए अनुसार इंदौर की ओर से आ रही एक ऑल्टो कार को काटकूट फाटे पर रात करीब 8 बजे घेराबंदी कर पुलिस टीम ने पकड़ा. जिसमें आरोपी रईश और शहजाद जो पिपलोन खुर्द जिला आगर के निवासी हैं को पकड़ा. महिला शबाना पति शाबिर अली निवासी गुलाब बाग कालोनी, चंदन नगर, इन्दौर को भी गिरफ्तार किया. ऑल्टो में पीछे रखी अलग-अलग 6 थैलियों में 95 किलो 300 ग्राम कीमत की चंदन लकड़ी जब्त की. अल्टो कार जिसका नंबर MP16-C-9341 है को भी जब्त किया गया.

23 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

आरोपियों पर धारा 379 और भारतीय वन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों को 3 दिन की रिमांड पर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.