खरगोन। खारक बांध के 175 डूब प्रभावितों को जेल भेज दिया गया है. मुआवजे की मांग को लेकर डूब प्रभावित पिछले तीन दिनों से कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे. बुधवार शाम होते ही डूब प्रभावितों ने कलेक्टर के चैंबर में घुसने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और डूब प्रभावितों के बीच झूमाझटकी भी हुई. धारा 151 के तहत 175 लोगों को जेल भेज दिया गया है.
डूब प्रभावितों का आरोप है कि पुनर्वास के नाम से किसी भी डूब प्रभावित को एक रुपया भी नहीं मिला. जनवरी 2015 में पुनर्वास होना था, लेकिन 5 साल होने को है और कुछ नहीं हुआ. वहीं अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों ने कलेक्ट्रेट में घुसने की है, जिसके बाद उन्हें जिला जेल भेज दिया गया है.
दो दिन पहले सभी डूब प्रभावित 40 किलोमीटर दूर से चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. इसके बाद से ही वह प्रदर्शन कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने बुधवार सुबह से ही चैनल गेट पर ताला लगा दिया था. जिसके बाद डूब प्रभावित गेट के बाहर बैनर बांधकर धरने पर बैठ गए थे. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले चार सालों से वे परेशान हो रहे हैं.