ETV Bharat / state

बडवाह पुल पर 163 मीटर हुआ नर्मदा का जलस्तर, औकारेश्वर बांध के 21 गेट खुलने से बढ़ा पानी - 163 मीटर हुआ नर्मदा का जलस्तर

खरगोन के बड़वाह का मोरटक्का पुल के पास नर्मदा जल स्तर 163 मीटर हो गया है, जो की सामान्य तौर पर 157.500 मीटर होता है.

163 meters of Narmada water level at Barwah bridge khargon
नर्मदा का जलस्तर बढ़ा
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 4:14 PM IST

खरगोन। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से पुनासा के इंदिरा सागर बांध व ओम्कारेश्वर डैम के क्षमता से अधिक भरने से शुक्रवार सुबह से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं शनिवार तक बीस हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से खरगोन के बड़वाह का मोरटक्का पुल के पास नर्मदा जल स्तर 163 मीटर हो गया है, जो की सामान्य तौर पर 157.500 मीटर होता है. इतना पानी के भराव के कारण पुल से आवागमन रोक दिया गया है.

नर्मदा का जलस्तर बढ़ा

एसडीएम मिलिन्द ढोके ने बताया कि ओंकारेश्वर बांध के 21 गेट खोले गए हैं, जिनसे शनिवार को बीस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा है, जिससे इंदौर इच्छापुर हाइवे पर बडवाह में स्थित नर्मदा नदी के पुल से जलस्तर 163 मीटर से अधिक होने से भारी वाहन का आवागमन बन्द कर दिया गया है. सम्भवतः शाम तक नर्मदा नदी का पानी पुल पर आ सकता है, नर्मदा तट से सटे पंचायत क्षेत्रों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.

163 meters of Narmada water level at Barwah bridge khargon
नर्मदा का जलस्तर बढ़ा

बता दें मध्यप्रदेश में बारिश का सितम जारी है. पिछले 48 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. नर्मदा ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरु कर दिया है. नर्मदा का पानी खतरे के निशान से करीब 10 फीट ऊपर पहुंच गया है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने गोताखोर और नाविकों को अलर्ट पर रखा है.

खरगोन। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से पुनासा के इंदिरा सागर बांध व ओम्कारेश्वर डैम के क्षमता से अधिक भरने से शुक्रवार सुबह से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं शनिवार तक बीस हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से खरगोन के बड़वाह का मोरटक्का पुल के पास नर्मदा जल स्तर 163 मीटर हो गया है, जो की सामान्य तौर पर 157.500 मीटर होता है. इतना पानी के भराव के कारण पुल से आवागमन रोक दिया गया है.

नर्मदा का जलस्तर बढ़ा

एसडीएम मिलिन्द ढोके ने बताया कि ओंकारेश्वर बांध के 21 गेट खोले गए हैं, जिनसे शनिवार को बीस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा है, जिससे इंदौर इच्छापुर हाइवे पर बडवाह में स्थित नर्मदा नदी के पुल से जलस्तर 163 मीटर से अधिक होने से भारी वाहन का आवागमन बन्द कर दिया गया है. सम्भवतः शाम तक नर्मदा नदी का पानी पुल पर आ सकता है, नर्मदा तट से सटे पंचायत क्षेत्रों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.

163 meters of Narmada water level at Barwah bridge khargon
नर्मदा का जलस्तर बढ़ा

बता दें मध्यप्रदेश में बारिश का सितम जारी है. पिछले 48 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. नर्मदा ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरु कर दिया है. नर्मदा का पानी खतरे के निशान से करीब 10 फीट ऊपर पहुंच गया है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने गोताखोर और नाविकों को अलर्ट पर रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.