खरगोन। जिले में बीती रात 12 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिससे जिले में हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई है. 12 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या 157 से बढ़कर 169 हो गई है. इनमें 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे लोगों के दिलों में कोरोना का खौफ बैठ गया है. वहीं लोगों को कोरोना से बचाने के लिए प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है. कई कोरोना योद्धा लगातार कोरोना से जंग लड़ने के लिए दिनरात मेहनत कर रहे हैं. इसके बावजूद कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है.