खरगोन। महेश्वर नगर से शुक्रवार को कोरोना जांच के लिए 10 सैम्पल इंदौर भेजे गए हैं. एसडीएम आनंद राजावत ने बताया कि मजदूरों सहित बाहर से आने वाले सभी लोगों के लगातार सैम्पल लिए जा रहे हैं.
अभी तक महेश्वर क्षेत्र में कोरोना का कोई भी पॉजिटिव कैस नहीं मिला है. एसडीएम राजावत ने बताया कि हम पूरी तरह तैयार हैं. 100 बेड के हॉस्पिटल से लेकर अन्य सभी सुविधाएं हमारे पास उपलब्ध हैं.
गम्भीर मरीजों को खरगोन रैफर किया जाएगा. वहीं जो मरीज गम्भीर नहीं हैं और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती तो उनका इलाज यहीं किया जाएगा. हमारे पास डॉक्टरों की ड्यूटी चार्ट से लेकर सभी व्यस्थाएं तैयार हैं.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेश्वर में पदस्थ डॉक्टर बीएल लछेटा ने बताया कि वार्ड 9 निवासी 48 वर्षीय एक व्यक्ति बीते दिनों इंदौर से महेश्वर आया था. जिसे बीते 7 दिन से सर्दी, खासी और बुखार है. डॉक्टर लछेटा ने बताया कि यह व्यक्ति इंदौर के जिस सोसायटी में रहते थे.
डॉक्टर लछेटा का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में संदिग्ध व्यक्ति सहित उसके परिवार के 10 लोगों के सैम्पल लेकर इंदौर जांच के लिए भेजे हैं. वहीं एसडीएम राजावत के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध लोगों के घर के बाहर सावधानी और जागरूकता के लिए बोर्ड भी लगाया है.