खंडवा। शहर की रामनगर कॉलोनी में सड़क नहीं बन पाने से परेशान ने महिलाओं ने बुधवार को नगर निगम का घेराव किया और सड़क की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. महिलाओं का कहना है कि यहां 15 साल से सड़क नहीं बनी है. हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी रामनगर, नगर निगम को हैंड ओवर हुए एक अरसा हो गया है. इसके बावजूद रामनगर में सड़क नहीं है. इससे रहवासियों को काफी परेशानी इससे परेशानियों का सामाना करना पड़ता है.
इसी के चलते महिलाएं बुधवार को नगर निगम कार्यालय पहुंची और यहां महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए सड़क निर्माण की मांग की. महिलाओं ने बताया कि रामनगर में सड़क नहीं है, पार्षद को भी कई बार सड़क बनाने के लिए कहा गया, लेकिन उनके द्वारा केवल आश्वाशन ही दिए गए. रामनगर की लता बाई ने बताया कि बारिश के समय में इस रास्ते से निकलना दूभर हो जाता है, और अभी यहां सड़क नहीं होने से पूरे समय धूल उड़ती रहती है.
वहीं इस शिकायत के बाद नगर पालिका निगम आयुक्त का कहना है कि अप्रैलम माह में बजट आने के बाद से ही सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा.