ETV Bharat / state

खंडवाः पत्नी ने प्रेमी को सुपारी देकर करा दी पति की हत्या, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

खंडवा में पुलिस ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने प्रेमी से पति की हत्या करवाने वाली पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं भिंड में पुलिस ने खजाने खोदने के नाम पर दो लोगों की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानें क्या है पूरा मामला.

Police arrested accused
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 10:46 AM IST

खंडवा/भिंड। जिले के पंधाना थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने युवक की हत्या के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पत्नी ने अपने ही पति की हत्या की सुपारी अपने प्रेमी को देकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी पत्नी ने बताया कि अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराने की साजिश रची. जिसमें आरोपी महिला ने प्रेमी और 2 अन्य साथियों को 1 लाख 25 हजार रूपए में प्रकाश को मरवाने की सुपारी दी. जिसमें से 17 हजार हत्या से पहले दे चुकी थी. बाकी के रुपए हत्या के बाद देने की बात कही थी.

14 सितंबर को जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के निहालवाड़ी और डाभी फाटे के बीच एक खेत में मृतक की लाश मिली थी. इस मामले में पंधाना पुलिस ने हत्या की शंका होने पर मामले को विवेचना में लिया. इस दौरान मृतक के परिजनों और उसके माता-पिता ने अपने बयान में मृतक की पत्नी पर हत्या कराने की शंका व्यक्त की थी. वहीं पुलिस की पूछताछ में मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के हाथों पति की हत्या करवाने की बात को कबूल कर लिया.

accuse under police arrest
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

आरोपी पत्नी ने बताया कि 10 साल पहले उसका विवाह मृतक के साथ हुआ था, जिससे उसका एक 7 साल का बेटा भी है. पति आए दिन चरित्र शंका के चलते उससे झगड़ा और मारपीट करता था. इसी दौरान गांव में रहने वाले एक व्यक्ति से उसका प्रेम संबंध हो गया. दोनों के बीच अवैध संबंधों की बात भी संतोष बाई ने कबूली.

पति की चरित्र शंका और मारपीट आरोपी पत्नी को इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपने प्रेमी और उसके दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पती की हत्या करवा दी. प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर प्रकाश की रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी और उसकी लाश को एक खेत के कुए में फेंक दिया.

दूसरा मामलाः

भिंड में खजाना खोजने में हुई 2 लोगों के अंधे कत्ल की गुत्थी का खुलासा किया गया है. दो स्थानों पर पुलिस को अलग-अलग जगह पर लाश मिली थी. जिसमें महज 5 दिनों में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फरियादी लक्ष्मण बाथम ने बताया कि उसके साथ उमेश कुशवाहा खजाना खोजने के लिए मोटरसाइकिल से बेहट गए थे. खलीफा कुशवाहा, थान सिंह कुशवाह भी बेहट पहुंचे उसके बाद रामदास गुर्जर अपने खेत पर बने कुआं पर मिला.

उसी समय पूजा के प्रसाद के लिए खलीफा कुशवाहा ने रामदास गुर्जर और थान सिंह कुशवाहा से प्रसाद चढ़ाने के लिए 2 किलो लड्डू 1 किलो जलेबी मंगवाई और पूजा करने के बाद तीनों को थान सिंह ने प्रसाद में लड्डू और जलेबी खाने के लिए दिए. तीनों ने प्रसाद लिया और तीनों लोग गड्ढा खोदने लगे गड्ढा करीब 5 फुट हुआ और उमेश के मुंह में दर्द होने लगा. इसके बाद फरियादी ने बताया कि वो लोग रास्ते में बेसुध हो गए. सुबह होने पर गांव वालों ने पुलिस को खबर दी तब तक होतम की सांस टूट गई. पुलिस फरियादी लक्ष्मण और होतम को अस्पताल लेकर गई. जिसके बाद पता चला कि उमेश भी गोहद में मरा मिला था.

खलीफा कुशवाहा, थान सिंह कुशवाहा, रामदास गुर्जर ने खजाना खोदने के लिए बुलाया और प्रसाद के लड्डुओं में जहर जान से मारने की नियत से खिलाया ताकि फरियादी और उसके साथी शर्त के पैसे नहीं मांग सकें, जहर के कारण ही होतम और उमेश कुशवाहा की मृत्यु हो गई.

खंडवा/भिंड। जिले के पंधाना थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने युवक की हत्या के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पत्नी ने अपने ही पति की हत्या की सुपारी अपने प्रेमी को देकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी पत्नी ने बताया कि अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराने की साजिश रची. जिसमें आरोपी महिला ने प्रेमी और 2 अन्य साथियों को 1 लाख 25 हजार रूपए में प्रकाश को मरवाने की सुपारी दी. जिसमें से 17 हजार हत्या से पहले दे चुकी थी. बाकी के रुपए हत्या के बाद देने की बात कही थी.

14 सितंबर को जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के निहालवाड़ी और डाभी फाटे के बीच एक खेत में मृतक की लाश मिली थी. इस मामले में पंधाना पुलिस ने हत्या की शंका होने पर मामले को विवेचना में लिया. इस दौरान मृतक के परिजनों और उसके माता-पिता ने अपने बयान में मृतक की पत्नी पर हत्या कराने की शंका व्यक्त की थी. वहीं पुलिस की पूछताछ में मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के हाथों पति की हत्या करवाने की बात को कबूल कर लिया.

accuse under police arrest
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

आरोपी पत्नी ने बताया कि 10 साल पहले उसका विवाह मृतक के साथ हुआ था, जिससे उसका एक 7 साल का बेटा भी है. पति आए दिन चरित्र शंका के चलते उससे झगड़ा और मारपीट करता था. इसी दौरान गांव में रहने वाले एक व्यक्ति से उसका प्रेम संबंध हो गया. दोनों के बीच अवैध संबंधों की बात भी संतोष बाई ने कबूली.

पति की चरित्र शंका और मारपीट आरोपी पत्नी को इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपने प्रेमी और उसके दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पती की हत्या करवा दी. प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर प्रकाश की रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी और उसकी लाश को एक खेत के कुए में फेंक दिया.

दूसरा मामलाः

भिंड में खजाना खोजने में हुई 2 लोगों के अंधे कत्ल की गुत्थी का खुलासा किया गया है. दो स्थानों पर पुलिस को अलग-अलग जगह पर लाश मिली थी. जिसमें महज 5 दिनों में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फरियादी लक्ष्मण बाथम ने बताया कि उसके साथ उमेश कुशवाहा खजाना खोजने के लिए मोटरसाइकिल से बेहट गए थे. खलीफा कुशवाहा, थान सिंह कुशवाह भी बेहट पहुंचे उसके बाद रामदास गुर्जर अपने खेत पर बने कुआं पर मिला.

उसी समय पूजा के प्रसाद के लिए खलीफा कुशवाहा ने रामदास गुर्जर और थान सिंह कुशवाहा से प्रसाद चढ़ाने के लिए 2 किलो लड्डू 1 किलो जलेबी मंगवाई और पूजा करने के बाद तीनों को थान सिंह ने प्रसाद में लड्डू और जलेबी खाने के लिए दिए. तीनों ने प्रसाद लिया और तीनों लोग गड्ढा खोदने लगे गड्ढा करीब 5 फुट हुआ और उमेश के मुंह में दर्द होने लगा. इसके बाद फरियादी ने बताया कि वो लोग रास्ते में बेसुध हो गए. सुबह होने पर गांव वालों ने पुलिस को खबर दी तब तक होतम की सांस टूट गई. पुलिस फरियादी लक्ष्मण और होतम को अस्पताल लेकर गई. जिसके बाद पता चला कि उमेश भी गोहद में मरा मिला था.

खलीफा कुशवाहा, थान सिंह कुशवाहा, रामदास गुर्जर ने खजाना खोदने के लिए बुलाया और प्रसाद के लड्डुओं में जहर जान से मारने की नियत से खिलाया ताकि फरियादी और उसके साथी शर्त के पैसे नहीं मांग सकें, जहर के कारण ही होतम और उमेश कुशवाहा की मृत्यु हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.