खंडवा। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हनुमंतिया में आगामी 20 दिसम्बर से जल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. ये कार्यक्रम हनुमंतिया में एक महीने तक चलेगा. महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा पिछले दिनों मध्यप्रदेश के पर्यटन सचिव फैज अहमद किदवई ने की.
फैज किदवई ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल महोत्सव के दौरान वाहन पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, अस्थायी चिकित्सालय, एम्बुलेंस की व्यवस्था, गोताखोरों की व्यवस्था के साथ-साथ पर्यटकों के भ्रमण के लिये ई-रिक्शा की व्यवस्था की जाए.