खंडवा। तीन साल पहले हुए विकास बंसेले हत्याकांड में विशेष न्यायालय ने 8 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई. कोर्ट ने घटना के वायरल वीडियो को अहम सबूत मानते हुए 14 आरोपी में से 8 को उम्रकैद जबकि छह को बरी कर दिया है.
वारदात एक अप्रैल 2016 की है. खंडवा के माता चौक क्षेत्र में विकास बंसेले नाम के युवक को उसी के समाज के कुछ लोगों ने सुअर चोरी करने के शक में बीच-चौराहे पर डंडे से पीट-पीटकर मार डाला था. वारदात का किसी ने वीडियो बना लिया था. पुलिस ने वीडियो के आधार पर 14 आरोपियों की पहचान की थी.
3 साल से ज्यादा चले इस केस में 30 गवाहों के बयान हुए. वीडियो को अहम सबूत मानते हुए विशेष न्यायाधीश ने 8 लोगों उम्रकैद की सजा सुनाई हैं.
कोर्ट के फैसले पर मृतक के परिजनों का कहना है कि जिस तरह 10 से ज्यादा लोगों ने उनके बेटे की हत्या की है, उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए थी. परिजनों ने ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाने की बात कही है. उन्होंने आरोपी लोगों से अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगाई है.