खंडवा। जावर थाना क्षेत्र के राई गांव के पास किसान को अज्ञात नकाबपोश ने पीछे से गोली मार दी. जिससे किसान बुरी तरह घायल हो गया. मौके से 108 एम्बुलेंस जा रही थी. जिसके बाद 108 कर्मियों ने घायल किसान को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों के घायल को इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया है. डॉक्टर के मुताबिक किसान को गोली हड्डी में लगकर अंदर चली गई है. जिसकी शुरुआती इलाज करने के बाद घायल को इंदौर भेजा गया है.
जब किसान अपने दामाद के साथ मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहा था. इस दौरान पीछे से आए 2 नकाबपोश बदमाशों में से एक ने किसान को गोली मार दी. आरोपियों ने किसान को कमर में गोली मारी है. इसी दौरान घटनास्थल से गुजर रही 108 ने घायल किसान को जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं इस मामले में जिला अस्पताल के डॉक्टर का कहना है, कि घायल किसान को गोली हड्डी को छूकर अंदर चली गई है. इसलिए उसे आगे उपचार के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया जा रहा है.
वहीं इस मामले में मोघट थाना पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद पूरे मामले को जावर थाना को सौंप दिया है. मोघट थाना प्रभारी बीएल अटोदे के मुताबिक किसान को अज्ञात बदमाश ने गोली मारी है. घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल घायल की हालत ठीक बताई जा रही है.