खंडवा। कहते हैं जोड़ियां रब बनाता है. यह कहावत एक बार फिर सच साबित हुई. जिले के पुनासा निवासी 36 इंच ऊंचाई के धनेश राजवैद्य को अपनी ही ऊंचाई की दुल्हन मिल गई. दोनों ही परिवार के लोग पिछले 10 साल से योग्य वर-वधु की तलाश कर रहे थे. दुल्हन मिलने के बाद अपनी ही बारात में दूल्हे ने भी जमकर डांस किया.
बड़वानी जिले के मडवाणा से एक व्यक्ति पुनासा में अपने मित्र मंशाराम कुशवाह से मिलने आए थे. उन्होंने धनेश को देखा तो उन्हें ध्यान आया कि उनके गांव में भी इतनी ही हाइट की युवती है. उन्होंने मित्र को सुझाव दिया, एक-दूसरे के परिजन मिले और चट मंगनी और पट ब्याह हो गया.
MA, B. ed, और कंप्यूटर में डिप्लोमा धनेश को अपने व्यवहार और काम की बदौलत जनपद पुनासा में कॉन्ट्रैक्ट पर CM हेल्प लाइन और CM जनसुनवाई का काम मिल गया. उनकी पत्नी चेतना शर्मा भी इतनी ही पढ़ी लिखी है और बड़वानी जिले में ग्रामीण आजीविका मिशन में काम करती हैं. अपने जीवन साथी को पाकर खुश धनेश का कहना है कि कोई भी काम असंभव नही है. प्रयास करने पर सफलता जरूर मिलती है.