खंडवा। जिले के हनुवंतिया जल महोत्सव के लिए बुधवार का दिन काला दिवस बन कर रह गया. पैराग्लाइडिंग करते समय दो युवक करीब 100 फिट की ऊंचाई से अचानक गिर गए, जिसके चलते उनकी जान चली गई. मरने वालों में एक कंपनी का कर्मचारी था, तो वहीं दूसरा पैराग्लाइडिंग करने वाली कंपनी के ठेकेदार का भाई था. बताया जा रहा है कि मशीन के अचानक टूट जाने से यह हादसा हुआ. वहीं कलेक्टर अनय द्विवेदी ने दुर्घटना के संबंध मं मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है.
बुधवार शाम करीब 5:30 बजे हनुवंतिया में बालचंद दांगी और गजपाल सिंह पैराग्लाडिंग कर रहे थे. वे दोनों 100 फिट की ऊंचाई पर थे. इस बीच मशीन के अचानक टूट जाने से वे निचे गिर गए. अचानक हुई इस हादसे से हनुवंतिया में भगदड़ मच गई. वहीं लोगों की मदद से दोनों को घायल हालत में मूंदी अस्पताल पहुंचाया गया. यहां लाने के कुछ देर बाद ही दोनों की मौत हो गई.
एसआई भीम सिंह मंडलोई ने बताया कि पैराग्लाइडिंग का ठेका सन ड्रजर्स कंपनी ने ले रखा है. इसका ठेकेदार श्रवण सोलंकी है. वहीं इस हादसे में बालचंद और गजपाल सिंह की मौत हो गई है.
दुर्घटना के संबंध में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
हनुवंतिया जल महोत्सव में पैराग्लाइडिंग के दौरान हुई मौत के संबंध में कलेक्टर अनय द्विवेदी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है. इस पूरी घटना को लेकर अपर कलेक्टर नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि एसडीएम इस मामले की विस्तृत जांच करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि इस घटना से संबंधित कोई तथ्य, सबूत, जानकारी, फोटो या वीडियो किसी व्यक्ति के पास उपलब्ध होते है, तो वे उसे तत्काल एसडीएम तक पहुंचाए, ताकि घटना की जांच में मदद मिल सकें.