ETV Bharat / state

शराब पीने के बाद दो दोस्तों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - खंडवा में अपराध

खंडवा में दो दोस्तों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से हर कोई सदमे में है. चार दोस्तों ने रात में बैठकर शराब पी थी, जिसमें से दो दोस्तों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

death under suspicious circumstances
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 12:06 AM IST

खंडवा। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षक और उसके साथी युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. दोनों की अचानक मौत से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं स्वजन और दोस्त सदमे में हैं. परिजनों का कहना है कि दोनों ने शनिवार को रात में साथ में बैठकर शराब पी थी. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

दोनों ने अस्पताल में तोड़ा दम
बता दें कि विरेंद्र रावत रामनगर स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षक थे. वहीं गोलू गांव में खेती और अन्य कार्य करता था. शनिवार को रात में दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी. इसके बाद घर आ गए. रविवार सुबह करीब 9:30 बजे विरेंद्र का पेट दर्द करने लगा. जिसके बाद उसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे.

अचानक हुई मौत से सदमे में ग्रामीण
विरेंद्र के बड़े भाई सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सुबह अचानक तबीयत खराब होने पर अस्पताल लेकर आए. यहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. इधर, दोपहर करीब 12:30 बजे गोलू पाल की भी तबीयत खराब हो गई. परिजन तत्काल गोलू को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां थोड़ी देर बाद ही गोलू ने दम तोड़ दिया. इस तरह अचानक दोनों की मौत हो जाने के बाद परिजन और दोस्त सभी सदमे में आ गए हैं.

चार दोस्तों में से दो की मौत दो स्वस्थ
शराब पीने के दौरान विरेंद्र और गोलू के साथ उनके दो दोस्त भी थे. चारों ने मिलकर शराब पी. शराब पीने के बाद चारों ने खाना खाया. गोलू पाल अपने घर से पनीर की सब्जी अपने साथ ले गया था. खाना खाने के बाद सभी अपने घर आ गए. इसके अगले दिन चारों में से विरेंद्र और गोलू की तबीयत खराब हुई. जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई. शेष दोनों साथी स्वस्थ्य हैं.

आबकारी मंत्री के क्षेत्र में जहरीली शराब से 3 की मौत, 1 का इलाज जारी, अवैध शराब बेचने वालों के ठिकानों पर कार्रवाई

मामला संदिग्ध है. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट आना अभी बाकी है. रिपोर्ट आने पर ही दोनों के मौत की वजह पता चल सकेगी. फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.

बीएल मंडलोई, प्रभारी कोतवाली थाना

खंडवा। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षक और उसके साथी युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. दोनों की अचानक मौत से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं स्वजन और दोस्त सदमे में हैं. परिजनों का कहना है कि दोनों ने शनिवार को रात में साथ में बैठकर शराब पी थी. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

दोनों ने अस्पताल में तोड़ा दम
बता दें कि विरेंद्र रावत रामनगर स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षक थे. वहीं गोलू गांव में खेती और अन्य कार्य करता था. शनिवार को रात में दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी. इसके बाद घर आ गए. रविवार सुबह करीब 9:30 बजे विरेंद्र का पेट दर्द करने लगा. जिसके बाद उसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे.

अचानक हुई मौत से सदमे में ग्रामीण
विरेंद्र के बड़े भाई सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सुबह अचानक तबीयत खराब होने पर अस्पताल लेकर आए. यहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. इधर, दोपहर करीब 12:30 बजे गोलू पाल की भी तबीयत खराब हो गई. परिजन तत्काल गोलू को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां थोड़ी देर बाद ही गोलू ने दम तोड़ दिया. इस तरह अचानक दोनों की मौत हो जाने के बाद परिजन और दोस्त सभी सदमे में आ गए हैं.

चार दोस्तों में से दो की मौत दो स्वस्थ
शराब पीने के दौरान विरेंद्र और गोलू के साथ उनके दो दोस्त भी थे. चारों ने मिलकर शराब पी. शराब पीने के बाद चारों ने खाना खाया. गोलू पाल अपने घर से पनीर की सब्जी अपने साथ ले गया था. खाना खाने के बाद सभी अपने घर आ गए. इसके अगले दिन चारों में से विरेंद्र और गोलू की तबीयत खराब हुई. जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई. शेष दोनों साथी स्वस्थ्य हैं.

आबकारी मंत्री के क्षेत्र में जहरीली शराब से 3 की मौत, 1 का इलाज जारी, अवैध शराब बेचने वालों के ठिकानों पर कार्रवाई

मामला संदिग्ध है. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट आना अभी बाकी है. रिपोर्ट आने पर ही दोनों के मौत की वजह पता चल सकेगी. फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.

बीएल मंडलोई, प्रभारी कोतवाली थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.