ETV Bharat / state

भीषण गर्मी के चलते सूखे जिला कारागार के ट्यूबवेल, कैदियों को टैंकर की मदद से पहुंचाया जा रहा है पानी - water problems in mp

खंडवा जिले में भीषण गर्मी के चलते लोगों को पेयजल की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यहां जिला कारागृह में जल आपूर्ति के लिए तीन ट्यूबवेल हैं लेकिन तीनों गर्मी के चलते सूख गए हैं.

district jail
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 11:42 PM IST

खंडवा। जिले के भीषण गर्मी की वजह से पेयजल व्यवस्था गड़बड़ा गई है. ऐसा ही हाल खंडवा के लगभग 150 साल पुराने जिला कारागार का भी है, जहां जल आपूर्ति के लिए तीन ट्यूबवेल हैं और तीनों गर्मी के चलते सूख गए हैं. जिससे जेल में पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है. जेल प्रशासन अब प्रतिदिन टैंकर के माध्यम से पानी की कमी पूरा करने में लगा हुआ है.

भीषण गर्मी के चलते सूखे जिला कारागार के ट्यूबवेल

पहले तो जेल में नगर निगम के फायर ब्रिगेड से पानी पहुंचाया गया. अब जेल प्रशासन ने स्थिति से निपटने के लिए टैंकरों का सहारा लिया है, यहां प्रतिदिन एक टैंकर पानी पहुंचाया जा रहा है. जिससे कैदियों को पानी की समस्या से कुछ हद तक छुटकारा मिला है.

जेल में एक बात मुख्य रूप से सामने आई कि यहां क्षमता से कई गुना ज्यादा कैदी रखे जा रहे हैं. 168 कैदियों को रखे जाने की क्षमता होने के बावजूद वर्तमान में 582 कैदियों को रखा गया है.

मामले पर जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी ने कहा कि इस बार ही ऐसी समस्या सामने आई है. हमारे यहां तीनों ट्यूबवेलों में जल स्तर कम होने से जरूरत के मुताबिक आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इसीलिए हमनें नगर निगम से यह अनुरोध किया है कि यहां प्रतिदिन एक टैंकर पानी उपलब्ध कराने के साथ ही एक बल्क कनेक्शन भी दिया जाए.

खंडवा। जिले के भीषण गर्मी की वजह से पेयजल व्यवस्था गड़बड़ा गई है. ऐसा ही हाल खंडवा के लगभग 150 साल पुराने जिला कारागार का भी है, जहां जल आपूर्ति के लिए तीन ट्यूबवेल हैं और तीनों गर्मी के चलते सूख गए हैं. जिससे जेल में पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है. जेल प्रशासन अब प्रतिदिन टैंकर के माध्यम से पानी की कमी पूरा करने में लगा हुआ है.

भीषण गर्मी के चलते सूखे जिला कारागार के ट्यूबवेल

पहले तो जेल में नगर निगम के फायर ब्रिगेड से पानी पहुंचाया गया. अब जेल प्रशासन ने स्थिति से निपटने के लिए टैंकरों का सहारा लिया है, यहां प्रतिदिन एक टैंकर पानी पहुंचाया जा रहा है. जिससे कैदियों को पानी की समस्या से कुछ हद तक छुटकारा मिला है.

जेल में एक बात मुख्य रूप से सामने आई कि यहां क्षमता से कई गुना ज्यादा कैदी रखे जा रहे हैं. 168 कैदियों को रखे जाने की क्षमता होने के बावजूद वर्तमान में 582 कैदियों को रखा गया है.

मामले पर जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी ने कहा कि इस बार ही ऐसी समस्या सामने आई है. हमारे यहां तीनों ट्यूबवेलों में जल स्तर कम होने से जरूरत के मुताबिक आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इसीलिए हमनें नगर निगम से यह अनुरोध किया है कि यहां प्रतिदिन एक टैंकर पानी उपलब्ध कराने के साथ ही एक बल्क कनेक्शन भी दिया जाए.

Intro:खंडवा - खंडवा में भीषण गर्मी के कहर से आमजनता लोग परेशान झेल रहे हैं। शहर की पेयजल व्यवस्था पाईपलाइन बार बार फूटने के कारण गड़बड़ा रही हैं। वहीं ऐसी ही स्थिति खंडवा के लगभग 150 साल पुराने जिला कारागृह की भी हो गई हैं। जहां जल आपूर्ति के लिए तीन ट्यूबवेल हैं और तीनों भीषण गर्मी के चलते सूख गए हैं। जिससे जेल में पानी की भारी क़िल्लत मच गई हैं। ऐसे में जेल प्रशासन अब प्रतिदिन टैंकर के माध्यम से कैदियों के लिए पानी की कमी पूरा करने में लगा हुआ है।


Body:1873 में बने टंट्या भील बंदीगृह में इन दिनों पानी की भारी क़िल्लत से झूझ रहा हैं। दरअसल यहां पानी की व्यवस्था के लिए तीन ट्यूबवेल हैं। लेकिन भीषण गर्मी के चलते ये तीनों सूख चुके हैं। ऐसी स्थिति में यहां जल संकट गहरा गया हैं। आनन फानन में यहां नगर निगम के फायर ब्रिगेड से पानी पहुंचाया गया। वहीं जेल प्रशासन द्वारा इस स्थिति से निपटने के लिए टैंकरों का सहारा लिया जा रहा हैं। यहां प्रतिदिन एक टैंकर पानी पहुंचाया जा रहा हैं। जिससे कैदियों को पानी की समस्या से कुछ हद तक छुटकारा मिल सके। सूचना के मुताबिक कुछ कैदियों में डायरिया होना भी पाया गया था हालांकि जेल अधीक्षक ने इसे सामान्य तौर पर होने वाली बीमारी बताया। यहां एक बात भी मुख्य रूप से सामने आई कि इस बंदीगृह में क्षमता से कई गुना कैदी रखे जा रहे हैं। यहां 168 कैदियों को रखे जाने की क्षमता हैं वहीं वर्तमान में यहां 582 कैदियों को रखा गया हैं।




Conclusion:वहीं पूरे मामले पर जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी का कहना हैं। इस बार ही ऐसी समस्या सामने आई हैं। हमारे यहां तीनों ट्यूबवेल में जल स्तर कम होने से जरूरत के मुताबिक आपूर्ति नही हो पा रही हैं। इसलिए हमनें नगर निगम से यह अनुरोध किया हैं यहां प्रतिदिन एक टैंकर पानी उपलब्ध कराया जाए। साथ ही यहां एक बल्क कनेक्शन भी दिया जाए।

byte - प्रभात चतुर्वेदी, अधीक्षक टंट्या भील कारागृह खंडवा

नोट - पानी भरते और टैंकर के कुछ जरूरी फ़ुटेज और निगमायुक्त की बाईट एफटीपी की हैं कृपया खबर में प्रमुखता से इस्तेमाल करें।
slug - mp_knw_jail visual_7203889
slug - mp_knw_jail byte_ himanshu singh commissioner_7203889
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.