खरगोन। आदिवासियों ने प्रदेश सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना का आरोप लगाया है. इनका कहना है कि प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट की भी बात नहीं मानती है. इसके साथ ही खारक बांध की चपेट में आए लोगों ने मध्य प्रदेश सरकार पर आदिवासी विरोधी और किसान विरोधी होने का भी आरोप लगाया है.
खरगोन में भगवानपुरा क्षेत्र के खारक बांध की चपेट में आए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. आदिवासियों का कहना है कि बांध के निर्माण में उनकी जमीन डूब गई, लेकिन प्रदेश सरकार ने उचित मुआवजा नहीं दिया. पीड़ित आदिवासी जमीन के बदले जमीन दिए जाने का मांग कर रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि पूर्व की शिवराज सरकार ने भी उनकी बात नहीं मानी थी, लेकिन नई सरकार बनने के बाद भी उनकी बात नहीं सुनी जा रही है. आदिवासियों का कहना है कि जब को अपनी मांग रखते हैं तो पुलिस उन्हें डंडे मारकर भगा देती है, इतना ही नहीं उन्होंने प्रदेश सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने का आरोप भी लगाया है.