खंडवा। मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश में बाघ अभयारण्य (Tiger Sanctuary) और नेशनल पार्क (National Park) पर्यटकों के लिए एक जून से खोले जा रहे हैं. कोरोना के दूसरे लहर के कारण प्रदेश में पिछले दो महीने से एहतियान बंद कर दिया गया था.
विजय शाह ने शनिवार को जारी एक वीडियो कहा, ‘कोरोना के प्रकोप के कारण बाघ अभयारण्य और नेशनल पार्क बंद हैं. हम ये सभी पार्क और रिजर्व एक जून से 30 जून तक पर्यटकों के लिए खोल रहे हैं. इससे यहां पर्यटन की गतिविधियों में लगे लोगों को रोजगार मिलेगा'. देश में सबसे अधिक बाघों की आबादी के तौर पर मध्यप्रदेश को 'Tiger state' के तौर पर जाना जाता है.
जंगल के 'राजा' को कोरोना का डर! बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन अलर्ट
2018 की गणना के अनुसार मध्य प्रदेश में 526 शेर हैं. इसके साथ ही दिसंबर में केन्द्र द्वारा जारी एक आंकलन अनुसार देश में सबसे अधिक तेंदुओं की आबादी भी मध्यप्रदेश में है.