ETV Bharat / state

बाइक और बस में टक्कर: एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

बस और बाइक की भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद बाइक में आग लग गई.

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 4:39 PM IST

three died in accident
दर्दनाक हादसा, 3 की मौत

खंडवा। होशंगाबाद स्टेट हाइवे पर मंगलवार को बस और बाइक की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.इनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं. घटना के बाद बाइक में आग लग गई. आग को बुझाने के लिए छनेरा नगर परिषद से दमकल को बुलाया गया.

दर्दनाक हादसा, तीन लोगों की मौत

यह दर्दनाक हादसा हरसूद तहसील के बैडिया खाल गांव के पास हुआ. भोपाल की यात्री बस खंडवा से भोपाल की तरफ जा रही थी. बाइक सवार झुम्मरखाली से खालवा की ओर जा रहे थे. बैडिया खाल के पास बस ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक चालक सहित दो व्यक्ति बस की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

मरने वालों में 26 वर्षीय शंकर और उसकी मां 45 वर्षीय कमला बाई शामिल हैं. तीसरा मृतक वर्षीय 50 शोभाराम कलमे है, जो कमला बाई का भाई है.

मौत की ड्राइव: परीक्षा से पहले दर्दनाक हादसा

पेट्रोल की टंकी से हुआ रिसाव

दुर्घटना के बाद सड़क से दूर जा गिरी बाइक में पेट्रोल के रिसाव से आग लग गई. हरसूद के एसडीओपी रविन्द्र वास्कले ने बताया कि सडियापानी और बैडिया खाल गांव के पास ये हादसा हुआ.।

खंडवा। होशंगाबाद स्टेट हाइवे पर मंगलवार को बस और बाइक की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.इनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं. घटना के बाद बाइक में आग लग गई. आग को बुझाने के लिए छनेरा नगर परिषद से दमकल को बुलाया गया.

दर्दनाक हादसा, तीन लोगों की मौत

यह दर्दनाक हादसा हरसूद तहसील के बैडिया खाल गांव के पास हुआ. भोपाल की यात्री बस खंडवा से भोपाल की तरफ जा रही थी. बाइक सवार झुम्मरखाली से खालवा की ओर जा रहे थे. बैडिया खाल के पास बस ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक चालक सहित दो व्यक्ति बस की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

मरने वालों में 26 वर्षीय शंकर और उसकी मां 45 वर्षीय कमला बाई शामिल हैं. तीसरा मृतक वर्षीय 50 शोभाराम कलमे है, जो कमला बाई का भाई है.

मौत की ड्राइव: परीक्षा से पहले दर्दनाक हादसा

पेट्रोल की टंकी से हुआ रिसाव

दुर्घटना के बाद सड़क से दूर जा गिरी बाइक में पेट्रोल के रिसाव से आग लग गई. हरसूद के एसडीओपी रविन्द्र वास्कले ने बताया कि सडियापानी और बैडिया खाल गांव के पास ये हादसा हुआ.।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.