खंडवा। जिले में टेंट एसोसिएशन के लोगों ने कोरोना मुक्ति यज्ञ और सरकार की शुद्धि और सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह होरा ने बताया कि लॉकडाउन के समय से ही टेंट व्यवसायियों की हालत खराब हो चुकी हैं. सरकार ने बसों को शुरू करने का निर्देश दे दिया है. स्कूलें खुलने का निर्णय लिया गया है, लेकिन शादी व्यवसाय से जुड़े टेंट व्यवसाय को अभी तक अनुमति नहीं दी गई हैं.
फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश टेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह खनूजा के निर्देश पर प्रदेश भर में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिला और तहसील स्तर पर 850 ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम पर कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार को सौंपे गए.
दूसरे चरणबद्ध आंदोलन के तहत सभी टैंट व्यवसायियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर स्लोगन लिख कर चिपकाए. तीसरे चरण में खेड़ापति हनुमान मंदिर में कोरोना मुक्ति यज्ञ और सरकार की शुद्धि-बुद्धि यज्ञ का आयोजन टेंट हाउस ओनर्स एसोसिएशन द्वारा किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यज्ञ को पूर्ण किया गया.