खंडवा। सागौन लकड़ी की तस्करी करने वाले आरोपियों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है. आरोपी पिकअप वाहन के अंदर भूसे की बोरियों में भरकर सगौन की लकड़ियों की तस्करी कर रहे थे. वन विभाग के मुताबिक मूंदी और पुनासा वन कर्मचारियों को सागौन की तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने आरोपियों की घेराबंदी की और आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों के पास से 13 बोरी सागौन की लकड़ी जब्त की गई है.
फिलहाल पुलिस ने सागौन की लकड़ी को जब्त कर लिया है. साथ ही इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त की गई लकड़ियों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने वन परिक्षेत्र सिंगाज की सड़ियापानी बीट से सागौन के पेड़ काटे हैं. फिलहाल आरोपियों को उप वन मंडल कार्यालय ले जाया गया. यहां से कार्रवाई करने के बाद उन्हें वन परिक्षेत्र अधिकारी सिंगाजी को सौंपा गया.
इस कार्रवाई में वन रक्षक संजय रघुवंशी, सत्यम सक्सेना, संदीप तिरोले, देवेंद्र चौहान, अशोक शर्मा, सियाराम सिंह, अवधेश त्रिपाठी, बलवान सिंह सोलंकी, दीपेंद्र श्रीवास सहित अन्य की अहम भूमिका रही.