ETV Bharat / state

जुगाड़ का ऑक्सीजन: लकड़ी के सहारे चला दी मरीज सी सांसें - khandwa news

खंडवा में लिक्विड ऑक्सीजन को टैंकर लेकर आए ड्राइवर और उसके साथी टैंकर में ऐसी जुगाड़ लगाई कि उसमें से 150 किलो अतिरिक्त ऑक्सीजन निकल आई, इस जुगाड़ की सीएम ने भी ट्वीट कर तारीफ की.

Tanker driver's jugaad, 150 kg more oxygen found in khandwa
टैंकर चालक की जुगाड़, मिली 150 किलो ज्यादा आक्सीजन
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 11:21 AM IST

खंडवा। ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे खंडवा जिला अस्पताल में सोमवार रात ऑक्सीजन टैंकर के ड्राइवर और सहायक ने ऐसी जुगाड़ लगाई कि उसकी तारीफ खुद सीएम शिवराज ने भी कर दी. दरअसल कोविड संक्रमित मरीजों के लिए आक्सीजन की आपूर्ति इन दिनों एक चुनौती बनी हुई है. सोमवार रात जिला अस्पताल में आक्सीजन का टैंकर लेकर पहुंचे ड्राइवर और सहायक की जुगाड़ ने जिला अस्पताल को 150 किलो अतिरिक्त लिक्विड ऑक्सीजन दिला दी. दोनों की कोशिश को खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर तारीफ की और उनका धन्यवाद दिया.

150 kg extra oxygen found in this jugaad
इस जुगाड़ मे मिली 150 किलो अतिरिक्त ऑक्सीजन

कोविड 19 संक्रमित मरीजों की जीवन रक्षा के लिए जिला अस्पताल में टैंकर के माध्यम से आक्सीजन की आपूर्ति हो रही है. सोमवार को रात में संबंधित कंपनी का टैंकर सप्लाई करने आया, ड्राइवर जसविंदर सिंह और खलासी सुखचेन सिंह ने कलेक्टर अनय द्विवेदी और सहायक कलेक्टर श्रेयांश कुमट से चर्चा की. उन्होंने बताया यदि टैंकर को आगे से थोड़ा उठा दिया जाए तो अतिरिक्त गैस मिल सकती है. इस पर कलेक्टर द्विवेदी ने अपनी सहमति दे दी.

  • लकड़ी का टुकड़ा लगाया, और निकल आई 150 किलो ऑक्सीजन

टैंकर के ड्राइवर और उसके सहायक ने टैंकर के अगले पहिए को जेक लगाया, पहिया उठाने के बाद उसके नीचे लकड़ी के टुकड़े लगा दिए, इसके बाद जेक को हटा दिया गया. लकड़ी के टुकड़े लगाकर टैंकर आगे से उंचा हो गया. जिसके बाद टैंकर से 150 किलो लिक्विड ऑक्सीजन अतिरिक्त निकल आई.

आगर-मालवा: कबाड़ से जुगाड़ कर 11वीं के छात्र ने बनाई ऑटोमेटिक सेनिटाइजर मशीन

  • यहां हो सकता है उपयोग

जिसके बाद वहां मौजूद कलेक्टर और अन्य लोगों ने ड्राइवर और उसकी साथी की खूब तारीफ की. इस आक्सीजन से जिला अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में तीन दिन तक आवश्यकता की पूर्ति की जाएगी. वहीं लगभग 30 सिलेंडर में ऑक्सीजन भरी जा सकती है.

खंडवा। ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे खंडवा जिला अस्पताल में सोमवार रात ऑक्सीजन टैंकर के ड्राइवर और सहायक ने ऐसी जुगाड़ लगाई कि उसकी तारीफ खुद सीएम शिवराज ने भी कर दी. दरअसल कोविड संक्रमित मरीजों के लिए आक्सीजन की आपूर्ति इन दिनों एक चुनौती बनी हुई है. सोमवार रात जिला अस्पताल में आक्सीजन का टैंकर लेकर पहुंचे ड्राइवर और सहायक की जुगाड़ ने जिला अस्पताल को 150 किलो अतिरिक्त लिक्विड ऑक्सीजन दिला दी. दोनों की कोशिश को खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर तारीफ की और उनका धन्यवाद दिया.

150 kg extra oxygen found in this jugaad
इस जुगाड़ मे मिली 150 किलो अतिरिक्त ऑक्सीजन

कोविड 19 संक्रमित मरीजों की जीवन रक्षा के लिए जिला अस्पताल में टैंकर के माध्यम से आक्सीजन की आपूर्ति हो रही है. सोमवार को रात में संबंधित कंपनी का टैंकर सप्लाई करने आया, ड्राइवर जसविंदर सिंह और खलासी सुखचेन सिंह ने कलेक्टर अनय द्विवेदी और सहायक कलेक्टर श्रेयांश कुमट से चर्चा की. उन्होंने बताया यदि टैंकर को आगे से थोड़ा उठा दिया जाए तो अतिरिक्त गैस मिल सकती है. इस पर कलेक्टर द्विवेदी ने अपनी सहमति दे दी.

  • लकड़ी का टुकड़ा लगाया, और निकल आई 150 किलो ऑक्सीजन

टैंकर के ड्राइवर और उसके सहायक ने टैंकर के अगले पहिए को जेक लगाया, पहिया उठाने के बाद उसके नीचे लकड़ी के टुकड़े लगा दिए, इसके बाद जेक को हटा दिया गया. लकड़ी के टुकड़े लगाकर टैंकर आगे से उंचा हो गया. जिसके बाद टैंकर से 150 किलो लिक्विड ऑक्सीजन अतिरिक्त निकल आई.

आगर-मालवा: कबाड़ से जुगाड़ कर 11वीं के छात्र ने बनाई ऑटोमेटिक सेनिटाइजर मशीन

  • यहां हो सकता है उपयोग

जिसके बाद वहां मौजूद कलेक्टर और अन्य लोगों ने ड्राइवर और उसकी साथी की खूब तारीफ की. इस आक्सीजन से जिला अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में तीन दिन तक आवश्यकता की पूर्ति की जाएगी. वहीं लगभग 30 सिलेंडर में ऑक्सीजन भरी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.